बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय बहेरी की एन एस एस इकाई द्वारा बहेड़ी स्थित राधा कृष्ण मंदिर के परिसर मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय बहेरी की एन एस एस इकाई द्वारा बहेड़ी स्थित राधा कृष्ण मंदिर के परिसर मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
दरभंगा ब्यूरो चंदन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
योगासन करते हुए एन एस एस सदस्य
दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जून,2020 ) । बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय बहेरी की एन एस एस इकाई द्वारा बहेड़ी स्थित राधा कृष्ण मंदिर के परिसर मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । जिसका नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उमेश कुमार ने किया । इस अवसर पर अधिकतर छात्र - छात्राओं , शिक्षको एवं शिक्षके तर कर्मियों ने घर पर रहकर ही योग किया । इस अवसर पर पर श्री कुमार ने यम नियम, आसन प्रत्यहार धारणा ध्यान समाधि आदि योग के विविध अंगों पर विचार करते हुए प्राणायाम की विशेषताओ पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा अपनी शरीर और मन की समृद्धि शुद्धि के लिए योग अकल्पनीय साधना है। आज के विषाक्त वातावरण मे योगा के माध्यम से ही अपने जीवन की रक्षा कर सकते है । इस अवसर पर छात्रों ने पदमासन , अर्द्धपदमासन शीर्षासन मयूरासन श्वासन आदि किये। इस कार्यक्रम मे भाग लेनेवाले मे आनन्द कुमार विद्यासागर कुमार ठाकुर रागिनी कुमारी शिखा कुमारी प्रत्यूषा आलोक कुमार शंकर कुमार अनिल ओमसतो शहनवाज आदि प्रमुख थे । आज ही लगभग दो सौ छात्र-छात्राएँ शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियो ने घर पर रहकर ही योग किया महाविधालय के प्रधानाचार्य डॉ० सत्यनारायण पासवान ने सबको बधाइ देते हुए कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेेेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments