मौसम की मार..... ताजपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत कस्बेआहर, ताजपुर बाजार हॉस्पिटल चौक से नीम चौक तक सड़क के दोनों ओर नाला का निर्माण करना बहुत जरूरी है : रालोसपा जिला सचिव रंजीत कुमार

मौसम की मार.....

ताजपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत कस्बेआहर, ताजपुर बाजार हॉस्पिटल चौक से नीम चौक तक सड़क के दोनों ओर नाला का निर्माण करना बहुत जरूरी है : रालोसपा जिला सचिव रंजीत कुमार

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

                 ताजपुर बाजार बरसात की मौसम में बना झील 

ताजपुर बाजार हॉस्पिटल चौक से नीम चौक तक सरक के दोनों ओर नाला का निर्माण कराया जाय : रंजीत कुमार

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत कस्बेआहर, ताजपुर बाजार हॉस्पिटल चौक से नीम चौक तक सड़क के दोनों ओर नाला का निर्माण करना बहुत जरूरी है । उपरोक्त वक्तव्य राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ताजपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत - कस्बेआहर, ताजपुर बाजार हॉस्पिटल चौक से नीम चौक तक सरक के दोनों ओर नाला का निर्माण करना बहुत जरूरी है।


मगर स्थानीय मुखिया निला कुमारी पति-अखिलेश प्रसाद राय , स्थानीय प्रखंड प्रमुख शांती देवी पति - सुरेश राय जी, स्थानीय 135-मोरवा विधानसभा के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद , स्थानीय 22-उजियारपुर सासंद नित्यानंद राय  को इससे कोई मतलब नहीं है। यह बाजार घनी आबादी के बीच में है। यह सड़क स्टेट हाइवे सडक को भी जोड़ती है । बारिश होने के कारण पानी निकासी का कोई साधन नहीं है। 


जिस कारण पानी सड़क पर जमा रहता है। जिस कारण स्थानीय दुकानदार व आम जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। आये दिन आम आदमी को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पानी लगे रहने के कारण दुर्घटना भी कई लोगों के साथ इस सरक पर हुआ है। आगे भी होते रहेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  कहते हैं कि बिहार विकास कर रहा है। हिन्दुस्तान विकास कर रहा है।


बिहार कि जनता ने नीतीश कुमार जी को 15 वर्षों का समय दिया बिहार को विकास करने के लिए। हिन्दुस्तान को विकास करने के लिए। नरेन्द्र मोदी जी को 10 वर्षों का समय दिया बिहार को विकास करने के लिए। हिन्दुस्तान को विकास करने के लिए। मैं पुछना चाहता हूँ कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी क्या यही विकास हैं। उसके बाद भी आज ताजपुर बाजार के दुकानदार व स्थानीय लोग व आम जनमानस अ सहज महसूस कर रहे हैं। कब कौन आम जनमानस को उचित सहयोग करेगा। सरक पर का जमा पानी का निकासी कब होगा। लोग चिंतीत मुद्रा में सोचते रहते हैं। लोगो ने सभी जन प्रतिनिधियों को चुनाव के समय अपना किमती वोट दे कर चुनने का काम किया है। मगर अभी तक कोई जन प्रतीनिधी यहाँ के लोगों के साथ उचित समय रहते हुए। उचित काम कर नहीं पा रहे हैं। लोगों को स्थानीय जन प्रतिनिधियों पर से भरोसा उठ चुका है। आम जनमानस अविश्वास में जी रहे हैं। कब इस समस्या से निजात मिल सके। 


इस लिए बिहार सरकार नीतीश कुमार जी व भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी को ध्यान आकृष्ट कराते हुए मॉग करता हूँ कि अविलंब ताजपुर बाजार हॉस्पिटल चौक से नीम चौक तक सरक के दोनों ओर नाला का निर्माण कराया जाय। यहॉ के स्थानीय लोगों को होने वाली दुर्घटना से मुक्त कराया जाय। दुकानदार भाईयों को व आम जनमानस को रक्षा सुरक्षा प्रदान की जाए। मॉग करने वाले में निम्न लोग हैं। जिला अध्यक्ष समस्तीपुर अनंत कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ जिला महासचिव समस्तीपुर अर्चना भारती, प्रखंड अध्यक्ष ताजपुर अमरजीत कुमार, गुरूदेव साह, ब्रजकिशोर शर्मा, मनोज कुमार महतो, कौशल किशोर कौशिक, अमीत कुमार, चंदन कुमार, मदन कुमार, सज्जन राय, पंकज कुमार, इनद्रजीत कुमार, रविकांत कुमार, राज कुमार, सतीश कुमार, राम सकल सिंह, अशोक कुमार सिंह, दिलीप कुमार, फुल कुमारी देवी, मो० करीम, अमरजीत कुमार पासवान इत्यादि लोगों ने की है।


समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti..?




Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित