देश मे महामारी बाढ़ की प्रकोप ग्राम पंचायत में अमन चैन व शुख शांति प्रदान के लिए चिगड़ी गाँव मे नवाह यज्ञ का हुआ शुभारंभ

 देश मे महामारी बाढ़ की प्रकोप ग्राम पंचायत में अमन चैन व सुख - शांति प्रदान के लिए चिगड़ी गाँव मे नवाह यज्ञ का हुआ शुभारंभ 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर नवाह यज्ञ का हुआ शुभारंभ

दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 सितंबर, 2020 ) । देश मे महामारी बाढ़ की प्रकोप ग्राम पंचायत में अमन चैन व शुख शांति प्रदान के लिए चिगड़ी गाँव मे नवाह यज्ञ का हुआ शुभारंभ ।

मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है की आज चिगड़ी ग्रामवासियों के दुआरा शुख शांति प्रदान के लिए नवाह यज्ञ का शुरुआत सीता रात  सीता राम के धुन से हुआ जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा नवाह में कलश शोभायात्रा निकाल गया है जिसमे सैकड़ों नारी भाग ली वही पूर्व सरपंच शशिभूषण शास्त्री ने कहा वर्षों बाद पूरे

ग्रामवासियों की सर्वसम्मति से पूजा का आयोजन किया जा रहा है । वहीं वर्तमान पैक्स अध्यक्ष शुभाष कुमार ने कहा की हमलोगो करेह नदी की बड़ी महामारी से सफलता पाये है । 

हमलोग करेह नदी की बड़ी महामारी से सफलता पाये है ।चिगड़ी ग्रामवासियों भगवान के प्रति समर्पित भगवान से यज्ञ का आयोजन हो रहा है पूर्व सरपंच घनश्याम यादव ने कहा इस पूजा के माध्यम से पूरे गाँव मे एकता और अखंडता कायम करने तमाम ग्राम वासियो अहम भूमिका

निभा रहा है बाबा डीहवार का महिमा अपरम्पार है सभी पूजा समिति के तमाम सदस्यों और ग्राम वासियो के प्रति आभार है पूजन पंडित पप्पू झा ओर मुख्य व्रती  सियासदन के नेतृत्व में हुआ पूरे नवाह मे भगवान का रख रखाव देख भाल बाबा रामकरण ओर पूजा में विधिवत जिम्मेदारी

 संजय ठाकुर, को सौपा गया है । वहीं इस मौके पर महिलाओं एंव पुरुषों के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया । उक्त मौके पर भूषण यादव , सुभाष यादव, घनश्याम यादव,

शम्भु यादव ,जगदेव यादव, संजय शर्मा ,दिलीप शर्मा, दिलीप चौपाल, संजीत यादव, मिथिलेश यादव ,उमा शंकर यादव, बौआ मरर, घूरन यादव,  फूल बाबू शर्मा ,राम बिलाश शर्मा , शिवसदन यादव, सरोज यादव , रामकरण यादव, विक्रम ठाकुर , चंदन कुमार,  धर्मेंद्र ठाकुर,

साधु कुमार, अमित कुमार, नरेश पंडित, रोहित ठाकुर, नवीन शर्मा, नीतीश यादव, धर्मबीर यादव, बिपिन कुमार यादव भैयाराम दुर्गा यादव मिंटू कुमार गोपाल राय सुंदर रॉय सुनील यादव, रविंद्र यादव, रणवींर यादव, रोहित यादव सहित टीम शामिल थे । 

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक/सम्पादक द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti Publisher....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित