दखल कब्जा दिलाने के लिए भाकपा-माले करेगा आमरण अनशन-महावीर पोद्दार
दखल कब्जा दिलाने के लिए भाकपा-माले करेगा आमरण अनशन-महावीर पोद्दार
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
भाकपा -माले की बैठक में शामिल कार्यकर्ता
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 दिसम्बर, 2020 ) । भाकपा माले सुपौल शाखा की बैठक राम चन्द्र राय की अध्यक्षता में एवं प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार के पर्यवेक्षण में रामचन्द्र राय के आवास पर सम्पन्न हुई।
बैठक में तय किया गया कि दिनांंक 04 जनवरी 2021 से विरनामा राजस्व कर्मचारी भवन पर अनिश्चित कालिन आमरण अनशन किया जायेगा।
विदित हो कि 28 जनवरी 1989 को तत्कालीन उजियार पुर अन्चलाधिकारी ने खखन राय के नाम से 09 डीसमिल वासगीत पर्चा निर्गत किया था। जिस जमीन पर उनके पुत्र ब्रह्मदेव राय का शान्ति पूर्ण दखल कब्जा चला आ रहाथा। विगत दो वर्ष पूर्व गरीबी और मजबूरी के कारण दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करने चले जाने के कारण उक्त भूमि पर दबन्ग एवं समाज विरोधी उनके परोसी ने कब्जा कर लिया।
जब ब्रह्मदेव राय प्रदेश से लौटने के बाद अपने पिता की जमीन पर गये तो उनलोगों ने मार पीट कर जख्मी ही नहीं कर दिया बल्कि जान से मार देने की धमकी भी दिया। इस घटना का अन्गार घाट थाना कांंड संख्या 18/2018 दर्ज किया गया। उक्त भूमि का अंंचल अमीन द्वारा 07 जनवरी 2019 को स्थल पर आकर मापी किया एवं मापी का प्रतिवेदन वर्तमान अन्चलाधिकारी को समर्पित भी कर दिया गया है। किन्तु आज तक खखन राय के पुत्र ब्रह्मदेव राय को जमीन पर दखल कब्जा नहीं दिलाया गया।
इन्हीं मांगों को लेकर अनिश्चित कालिन आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया है ।
उक्त बैठक में शाखा सचिव उमेश कुमार राय, ब्रह्मदेव राय, दिनेश पासवान, रिन्कू देवी, प्रमोद पासवान, शिव चन्द्र राय, विष्णुदेव साह, रीना देवी, कामिनी देवी, मुन्नी देवी, मुकेश राय सहित अन्य साथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किया।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments