जिला पदाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले कल्याणपुर प्रखंड के पंचायतों का किया दौरा

जिला पदाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले कल्याणपुर प्रखंड के पंचायतों का किया दौरा 

रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट 

     तटबंध का निरीक्षण करते समस्तीपुर जिलाधिकारी

कल्याणपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जून,2020 ) । समस्तीपुर जिले के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने  बाढ़ से प्रभावित होने वाले कल्याणपुर प्रखंड के पंचायतों का किया दौरा । मिली जानकारी के मुुताबिक बताया जाता है की आज दिनांक 21.06.2020 को जिला पदाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले कल्याणपुर प्रखंड के पंचायतों का दौरा किया।

अपर समहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जन संपर्क पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, एवं अन्य साथ थे। उक्त मौके पर जिला पदाधकारी ने आगामी बाढ़ 2020 के संबंध में किए जा रहे व्यवस्थाओं की समीक्षा की और दिशा निदेश दिए।

आपातकालीन सेवा हेतु मोटर बोट की व्यवस्था, बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में गृह रक्षा वाहिनी दल की प्रतिनियुक्ति का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।

अंचल अधिकारी से टैग किए गए नावों की जानकारी ली गई और उसके परिचालन, रख रखाव के संबंध में दिशा निदेश दिए गए।

अधिक से अधिक नावों का निबंधन करने का निदेश दिया गया।

कलौंजर के प्रत्येक विद्यालय में कम्युनिटी किचेन का प्रबंध, और क्षेत्र में पशु कैंप की व्यवस्था हेतु स्थान चिन्हित करने का निदेश दिया गया।

बाढ़ के समय में स्वास्थ्य उप केंद्र में डॉक्टर की टीम और दवाओं के साथ व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी।
सांप काटने, कुत्ते काटने पर दी जाने वाले एंटी वेनम, रेबीज वैक्सीन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

अगले चार दिनों में अंचलाधिकारी,प्र०वि० पदा०, पशुपालन पदा० सभी पंचायतों के जन प्रतिनिधियों के साथ आगामी बाढ़ के संबंध में बैठक करेंगे और कारवाही जिलाधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।

पिछले वर्ष के नावों के लंबित भुगतान को शीघ्र भुगतान करने का निदेश अंचलाधिकारी को दिया गया।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित