सीतामढ़ी डीएम ने जमला-परसा एवम रामपुरकंठ बांध का किया निरीक्षण जमला-परसा में चल रहे कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने का दिया निर्देश

सीतामढ़ी डीएम ने जमला-परसा एवम रामपुरकंठ बांध का किया निरीक्षण

जमला-परसा में चल रहे कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने का दिया निर्देश 

सूप्पी प्रखंड कार्यालय में बैठक कर बाढ़ पूर्व तैयारियों का लिया जायजा

प्रखंड परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

      स्वचालित मौसम केंद्र का भी किया निरीक्षण

   रामपुर कंठ के पास बांध के कारण नदी के दूर होने से                 खाली जमीन किसानों के लिये बनी वरदान

         लगभग 100 एकड़ में किसान बड़े पैमाने पर                   कद्दू,ककड़ी,तरबूज,खीरा की कर रहे है खेती
      

सीतामढ़ी जिलासंवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट 

सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जून,2020 ) । सीतामढ़ी जिले के जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने  अपने वरीय अधिकारियों के साथ बागमती प्रमंडल सीतामढ़ी अंतर्गत जमला परसा बांध  एवं  रामपुर कंठ  बांध का निरीक्षण किया। डीएम ने  लगभग 01 किलोमीटर पैदल चलकर जमला पपरसा बांध में चल रहे कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने  अधीक्षण अभियंता  एवं कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल, सीतामढ़ी को निर्देश दिया कि  01 सप्ताह के अंदर  बांध का कार्य  हर हाल में पूर्ण कर लें ।जमला परसा में 04 ब्रिज का कार्य  अपने अंतिम चरण में है।  जिसमें सबसे लंबा  ब्रिज 650 मीटर  का है। डीएम ने  सेंड से भरा  जिओ बैक को अपने सामने  भरवा कर जायजा भी लिया।  उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करे कि बांध के कार्य में  पूरी सरकारी मापदंड के अनुसार  गुणवत्तापूर्ण कार्य होनी चाहिए।  गौरतलब हो कि  2019 में  जमला परसा से ही पानी का प्रवेश हुआ था , जो चारों तरफ फैल गया था ।अब  इस बांध के  पूर्ण हो जाने पर  सीतामढ़ी जिला   बाढ़ के खतरे से काफी हद तक  सुरक्षित  हो जाएगा। बागमती प्रमंडल सीतामढ़ी अंतर्गत रामपुर कंठ भी काफी महत्वपूर्ण बांध है।इस  बांध का भी  डीएम ने निरीक्षण किया। उन्होंने  अभियंताओं को निर्देश दिया कि  सीपेज की स्थिति का जायजा लेकर  आवश्यक कार्रवाई करें। डीएम ने  अभियंताओं को निर्देश दिया कि  संपूर्ण बांध पर  24 घंटे  निरीक्षण का कार्य होनी चाहिये। रेनकट पर विशेष नजर रखे।रामपुर कंठ के पास बांध के कारण नदी अपने किनारे से 800 मीटर दूर चली गई है,जिससे लगभग खाली पड़ी 100 एकड़ जमीन किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।वहाँ किसान बड़े पैमाने पर कद्दू,ककड़ी,खीरा,तरबूज आदि उगा रहे है। इसके पूर्व डीएम ने सुप्पी प्रखंड कार्यालय में वरीय अधिकारियों के साथ प्रखंड स्तरीय बाढ़ पूर्व तैयारियों का समीक्षा भी किया  एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने संपूर्ण प्रखंड परिसर का भी अवलोकन किया। डीएम ने प्रखंड परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने प्रखंड परिसर में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था एवं परिसर के  दीवारों पर पेंटिंग्स की भूरी भूरी प्रशंसा भी किया। बीडीओ राहुल कुमार ने डीएम को मास्क ट्री भेंट कर उनका स्वागत किया। डीएम ने सुप्पी प्रखंड में मास्क को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की प्रशंसा भी किया। वहीं दूसरी ओर डीएम ने सूप्पी प्रखंड के स्वचालित मौसम केंद्र का किया निरीक्षण । डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सुप्पी प्रखंड में स्वचालित मौसम केंद्र AWS का निरीक्षण किया। उपस्थित जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशिकांत द्वारा डीएम को स्वचालित मौसम केंद्र AWS   के प्रत्येक बिंदुओं की जानकारी दी गयी।उनके द्वारा बताया गया कि सीतामढ़ी जिला के प्रत्येक प्रखंड में स्वचालित मौसम केंद्र AWS नवअधिष्ठापित हुआ है। स्वचालित मौसम केंद्र से न केवल वर्षापात की जानकारी मिलेगी बल्कि इसके साथ वायु की तीब्रता, हवा की दिशा, तापमान, वायुमंडलीय दबाव,सौर विकिरण के आंकड़े एवम सापेक्षिक आद्रता की भी जानकारी मिलेगी। डीएम ने कहा कि स्वचालित मौसम केंद्र  सीतामढ़ी जिले के लिए काफी उपयोगी होगी। उन्होंने बताया कि स्वचालित मौसम केंद्र के अधिष्ठापन से वर्षापात के आंकड़ो में शुद्धता एवम पारदर्शिता आएगी,साथ ही मौनसून एवम बाढ़ के समय आपदा प्रबंधन में यह काफी सहायक होगा।जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार को स्वचालित मौसम केंद्र के रखरखाव,देखभाल एवंं इसकी सुरक्षा हेतु निदेशित भी किया गया। इस अवसर पर एडीएम मुकेश कुमार,एसडीओ सदर कुमार गौरव (भा0 प्र0 सेवा) अधीक्षण अभियंता बागमती प्रमंडल सीतामढ़ी, कार्यपालक अभियंता,ओएसडी प्रभात भूषण, डीपीआरओ परिमल कुमार,आपदा प्रभारी शशिकांत, सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी हमारे संवाददाता को जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने निरीक्षण के दरम्यान दी ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राहुल कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma  

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित