कृषि कार्य हेतु विधुत कनेक्शन देने में महनार जे ई हो रहे अशक्षम। पिछले कई महीनों से कई बार किसान कर चुके हैं अप्लाई
कृषि कार्य हेतु विधुत कनेक्शन देने में महनार जे ई हो रहे अशक्षम। पिछले कई महीनों से कई बार किसान कर चुके हैं अप्लाई
पटना से उजैैैन्त कुमार की रिपोर्ट
महनार/वैशाली, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जून,2020 ) । कृषि कार्य हेतु विधुत कनेक्शन देने में महनार जे ई हो रहे अशक्षम। पिछले कई महीनों से कई बार किसान कर चुके हैं अप्लाई ।
कभी लॉकडाउन का हवालात देकर तो कभी विधुत उपकरण उपलब्ध नही होने का हवालात देकर किसान को टरकाया जा रहा है। जब इस सम्बंध में विजली विभाग के JE से सम्पर्क करने का कोसिस किया गया तो साहब कॉल उठाना उचित नही समझे। जब इस सम्बंध में लाइन मैन से किसान द्वारा बात किया गया तो कनेक्शन नही लगने का असली कारन सामने निकल कर आया ।
कृषि कार्य हेतु मुफ्त में कनेक्शन देने का प्रावधान हैं लेकिन यहाँ 1 कनेक्शन लेने में किसान को कम से कम 1000 ल-1500 चुकाना पड़ता हैं।
जिसमे पर कनेक्शन 500 वरीय अधिकारी को देने का बात कहा जाता है उसके बाद बचे 1000 में सभी कर्मचारी खुद बाट खाते है।
सवाल ये हैं जब सरकार के तरफ से किसान को कुछ सुविधा उपलब्ध करवाया जाता है उसमें भी अधिकारी ईमानदारी से काम नही कर रहे हैं दूसरी ओर डीजल के बढ़ते दामो को लेकर किसान काफी चिंतित है।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments