पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने मवेशियों के कानों में पहनाया कुण्डल सर्वे मेें किया जाएगा चिन्हित

पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने मवेशियों के कानों में पहनाया कुण्डल सर्वे मेें किया जाएगा चिन्हित

वारिसनगर संवाददाता  शशि भूषण कर्ण की रिपार्ट 

                नाक में कुण्डल पहनाते हुऐ पशु चिकित्सक

वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुलाई,2020 ) । पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने मवेशियों के कानों में पहनाया कुण्डल सर्वे मेें किया जाएगा चिन्हित । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि वारिसगर के पशु चिकित्सा पदाधिकारी पवन कुमार ने गांव में परिभ्रमण कर हरेक किसानों के घर जाकर उनके मवेशियों के कान में कुंडल पहनाया । जिससे की सरकार को भी पता रहेगा कि प्रखण्ड वार कितना पशु है।एक प्रकार से कहे तो यह सर्वे का रूप ले लेगा । यह जानकारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने दी।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments