भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर किया श्रद्धांजलि सभा सह व्याख्यानमाला का आयोजन
भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर किया श्रद्धांजलि सभा सह व्याख्यानमाला का आयोजन
कटिहार से जगन्नाथ दास/विनोद कुमार की रिपोर्ट
श्रद्धांजलि अर्पित करते भाजपाई
कटिहार, बिहार( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जून,2020 ) । भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज पुण्यतिथि है। इस अवसर पर आज संघ और भाजपा से जुड़े लोग उन्हें याद कर रहे हैं। इसी अवसर पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल रामनगर में डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सह व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार भाजपा के पुर्व केंद्रीय कार्य मंत्री निखिल चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष लक्खि महतो,भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री शिव शंकर सरकार,भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पवन साह भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबन झा व छाया तिवारी ने विधिवत रुप से की।इस अवसर पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के प्रतिमा पर सभी ने श्रधा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर श्री शिव शंकर सरकार ने कहा की राष्ट्रीय अस्मिता के अद्वितीय प्रतीक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन। भारत की एकता और अखंडता के लिए उनका बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऐसे महान चिंतक हुए जिन्होंने कश्मीर समस्या एवं हिंदुओं की रक्षा के लिए कांग्रेस मंत्रिमंडल में रहते हुए मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर जनसंघ की स्थापना की और बिना परमिट के कश्मीर में प्रवेश कर कश्मीर में नारा दिया की दो विधान दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे जिस सपने को आज भारतीय जनता पार्टी के माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने पूरा करके श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया है। आज के अवसर पर ऐसे महान विचारक से प्रेरणा लेकर समाज देश के लिए काम करने की शक्ति आज की पीढ़ी को मिलता है। वहीं भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री पवन साह जी ने मुखर्जी को याद करते हुए कहा की एकता और अखंडता के अप्रतिम नायक डॉ. मुखर्जी ने न केवल स्वतंत्रता से पहले देश के लिए संघर्ष किया, बल्कि स्वतंत्रता के बाद भी देश की एकजुटता के लिए अपना जीवन लगा दिया. बंगाल और जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए उनका तप और संघर्ष प्रशंसनीय है.इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री बबन झा ने कहा की अखण्ड भारत के लिए अपने प्राण न्यौछावर करनेवाले, महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, कोटि कोटि नमन।इस अवसर पर रुपेश कुमार,प्रभात कुमार झा,सुमित श्रीवास्तव,राकेश कुमार, अवधेश कुमार ,मृत्युंजय नायक,मालती कुमारी,प्रदीप कुमार,आनन्द कुमार आदी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास /बिनोद कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments