नेता नहीं बेटा बनकर काम करूंगी : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 उम्मीदवार पूनम देवी

 नेता नहीं बेटा बनकर काम करूंगी : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 उम्मीदवार पूनम देवी

जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि  ब्यूरो चीफ रवि शंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट 

जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 से जिला परिषद उम्मीदवार सह राष्ट्रीय जनता दल समस्तीपुर किसान प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष पूनम देवी

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर, 2021 ) ।  समस्तीपुर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 से जिला परिषद उम्मीदवार सह राष्ट्रीय जनता दल समस्तीपुर किसान प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष पूनम देवी विगत 21 वर्षों से राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के सदस्य है और राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के करीबी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 से नामांकन कर दिन रात जनता की सेवा में जनसंपर्क अभियान चला रखा है जनसंपर्क अभियान मे पूनम देवी ने बताया नेता नहीं बेटा बनकर क्षेत्र का काम कर रही थी और आजीवन करती रहूंगी युवाओं को शिक्षा, बेरोजगार को रोजगार, दिलानी में मदद करूंगी पूनम देवी ने पत्रकारों को आगे बताया कि दो बार से जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 से में जनता के आशीर्वाद पाई हूं और हमने भी दिन रात एक कर जनता का सेवा किया है भगवान स्वरूप जनता जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 के उम्मीदवार पूनम देवी को भारी से भारी मतों से विजई बनाएंगे क्षेत्र संख्या 12 में कोई भी सरकारी योजना अधूरा नहीं रहेगा सभी योजनाओं पर स समय ध्यान देकर जनता को लाभ दिलवाया जाएगा जनता का आशीर्वाद अगर इस बार भी मिला तो बेहतर से बेहतर कार्य कर अपने क्षेत्र का नाम समस्तीपुर में ऊपर स्थान पर रखने का पुरजोर प्रयास करूंगी । 

पत्रकारों को पूनम देवी ने बताया कि हम हर वक्त क्षेत्र की जनता के दुख सुख मुसीबत में साथ खड़ी रहती हूं क्योंकि हमारी मालिक जनता ही है और जनता ने पुनः  ताला चाबी छप्पर मोहर लगाकर मुझे आशीर्वाद देने का मौका दिया है और जनता आशीर्वाद देती है तो जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 विकास की नदी बहाने का काम करूंगी । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट ।

Comments