दरभंगा NSUI सतिघाट से समैला राजघाट झझरा लेड़झाघाट सड़क को लेकर करेगा महासंग्राम

दरभंगा NSUI सतिघाट से समैला राजघाट झझरा लेड़झाघाट सड़क को लेकर करेगा महासंग्राम

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 


दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जून,2020 ) ।  दरभंगा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार कुशेश्वरस्थान विधानसभा के विभिन्न गांव सहित नारायणपुर में सड़क के मुद्दे पर युवाओं के बीच जाकर युवा जागरूकता अभियान चला रहे हैं जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा सरकार और स्थानीय विधायक सांसद के साथ आर/पार की लडाई लड़ेंगे सड़क, डिग्री कॉलेज  को लेकर क्योकि कुशेश्वर स्थान सामंतवाद अहंकारी के दलदल में फंसे हुए हैं ! कुशेश्वर स्थान के छात्र छात्राओं युवाओ दुकानदारों ओर जनताओ का एक ही नारा कुशेश्वर स्थान में *सड़क हॉस्पिटल, कॉलेज नही तो वोट नही* स्थानीय सुमित कुमार सिंह ने कहा कुशेश्वर स्थान का लगभग  सभी युवाओ मिलकर सड़क बनाने के लिए कमर कस लिए है त्रिभुवन कुमार युवाओ को जिस तरह सच्चाई बताते जा रहे हैं सही मायने में ऐसा नेतृत्व की जरूरत है। संतोष कुमार विक्की कुमार  रितेश कुमार शयाम कुमार सुमित कुमार अनिकेत कुमार दिलखुश कुमार सहित युवक उपस्थित थे । समस्तीपुुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments