21.35 किमी लंबी 3 सड़क के निर्माण का शिलान्यास सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने किया

 21.35 किमी लंबी 3 सड़क के निर्माण का शिलान्यास सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने किया

जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  

    सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुऐ सांसद

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जनवरी, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड में सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने बुधवार को क्षेत्र के रामपुर त्रिशूल चौक-नयानगर,रामपुर-बगराहा व शौभेपुरा-गोहा प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। कुल 21.35 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण पर कुल 10 करोड़ 37 लाख 23 हजार रुपये की लागत आएगी। इस सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग की देखरेख में होगा। सड़क के निर्माण से लोगों को बरसात के दिनों में होने वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिल जाएगी। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस वर्ष तक यह सड़क बन कर तैयार हो जाएगी। वही दूसरी ओर सांसद ने मनोरंजन राय यहां आयोजित भोज में शामिल हुआ, उपरांत सकरपुरा निवासी विजयकांत राय उर्फ भासो राय के देहांत पर पहुँचकर शोक व्यक्त किया। शासन गांव स्थित सप्ताहिक हॉट का फीता काटकर उद्घाटन किया। वही मल्हीपुर के स्व.गंगा प्रसाद आज़ाद के निधन पर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही कई अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत क्षेत्र की विभिन्न सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सड़क निर्माण मंत्री की प्रशंसा की जिन्होंने सड़क निर्माण कार्य के लिए फंड की कमी नहीं होने दी। मौके पर सांसद प्रतिनिधि विमल कुमार जितेंद्र, कफील अहमद कैफ़ी,मो.दाऊद,राजाराम सिंह,संदीप कुमार पप्पू,रंजीत कुमार यादव,मनोरंजन राय,ऋषि सिंह,कमल मुखिया,हरि पासवान,अमन कुशवाहा,अनिल ड्रोलिया,गोविंद अग्रवाल,उरूज अहमद,सिकंदर आलम,आज़ाद इदरीसी,अभिषेक यादव,मोहन सिंह, ललन सिंह आदि मौजूद थे।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित