हसनपुर गांव में 02.93 किलोमीटर अलग अलग दो सड़क मार्ग का जदयू विधायक ने किया शिलान्यास
हसनपुर गांव में 02.93 किलोमीटर अलग अलग दो सड़क मार्ग का जदयू विधायक ने किया शिलान्यास
रोषड़ा ब्युरो पिंकेश कुमार की रिपोर्ट
रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जून,2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखण्ड के हसनपुर गावं के हनुमान मंदिर से लेकर शिवत्तर होते हुए नकुनि पथ का शिलान्यास ज द यु विधायक राज कुमार राय ने किया । इस सड़क की कुल लम्बाई 1.38km हैं, वही दूसरी सड़क एम डी पटोरी पथ का शिलान्यास किया । जिसकी लम्बाई 1.55 km हैं दोनों मिलाकर कुल लागत 218 लाख 70 हजार रुपया है ।
सड़क मरम्मत हो जाने से क्षेत्र वासियो को हसनपुर बाजार आने जाने मे काफ़ी सहूलियत होगा। लगातार कोई ना कोई नया सड़क या पुराने सड़क का मरम्मत का शिलान्यास होने से क्षेत्र वासियो मे ख़ुशी की लहर देखा गया। उक्त मौके पर हसनपुर पंचयात के मुखिया सीता देवी, उप मुखिया अन्नू कुमार, विजय यादव, हसनपुर पूर्वी बी जे पी मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह लल्लू, हसनपुर पश्चिमी बी जे पी मण्डल अध्यक्ष ऋषि कुमार, उमाशंकर सिंह, बरमेन्दर सिंह पप्पु, बलराम पासवान, मोहम्मद नईम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से - अनुमंडल ब्यूरो रोसड़ा पिंकेश कुमार पप्पु की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments