करेह नदी के बांया तटबंध की काफी जर्जरता स्थिति को लेकर तटबंध की अविलंब निर्माण कराने की मांग क्षेत्रीय विधायक राजकुमार राय ने विधानसभा अध्यक्ष से सदन में किया

करेह नदी के बांया तटबंध की काफी जर्जरता स्थिति को लेकर तटबंध की अविलंब निर्माण कराने की मांग क्षेत्रीय विधायक राजकुमार राय ने विधानसभा अध्यक्ष से सदन में किया 

समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट 

                                         विधायक राजकुमार राय

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुलाई, 2020 ) । करेह नदी के बांया तटबंध की काफी जर्जरता स्थिति को लेकर तटबंध की अविलंब निर्माण कराने की मांग क्षेत्रीय विधायक राजकुमार राय ने विधानसभा अध्यक्ष से सदन में किया । बताया जाता है कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करेह नदी के बाँया तटबंध काफी जर्जर स्थिति रहने के कारण( सिरनिया से सलहा चन्दन फुहिया दर्जिया) बांध शीघ्र बाढ़ के बाद निर्माण किया जाय । जो फेज lll के द्वारा निर्माण कार्य होना है, जल संसाधन विभाग के सचिव के द्वारा कई बार स्थल जाँच करने के करने के वाबजूद कार्य नहीं किया गया है, उन्होंने पत्र लिखित देकर सदन के माध्यम सरकार से आग्रह किया हैं की शीध्र तटबंध का निर्माण कराया जाय ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti.......

Comments