करेह नदी में स्नान के दरम्यान पैर फिसल जाने के कारण डूबने से हुई एक महिला की मौत
करेह नदी में स्नान के दरम्यान पैर फिसल जाने के कारण डूबने से हुई एक महिला की मौत
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
नहाने के क्रम में हुई नदी में डूबने से एक महिला की मौत
रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 अगस्त,2020 ) । करेह नदी में स्नान के दरम्यान पैर फिसल जाने के कारण डूबने से हुई एक महिला की मौत । मिली जानकारी के मुताबिक रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत शिवाजीनगर प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत के अंतर्गत बक्षेरा ग्राम वार्ड नंबर 14 के निवासी रंजीत मंडल के पत्नी राम तारा देवी उम्र 35 वर्ष,आज सवेरे 8:15 बजे स्नान के लिए घर से निकली । जानकारी के अनुसार नदी में स्नान के दौरान गहरे गड्ढे में पैर फिसल गया तैरने की कोशिश कर रही थी लेकिन डूब गई । लोगों ने डूबते देख हल्ला किया। जब तक ग्रामीण जूटे और महिला को निकाल ऊपर किया । तब तक वो दम तोड़ चुकी थी । वे अपने पीछे छोटे-छोटे चार बच्चों को छोड़कर चली गई दुनिया से।
मृतक की पुत्री प्रियंका कुमारी 12 वर्ष, प्रीति कुमारी 8 वर्ष , पुत्र लव एवं कुश 4 वर्ष के बताए जाते है । वहीं महिला के परिवार वाले पति सास ससुर माता-पिता सगा संबंधी एवं उनके छोटे-छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था सब यही कह रहे थे अब इन बच्चों को कौन देखेगा । महिला की मौत की खबर थाना प्रभारी कमल राम को मिली तो उन्होंने कार्रवाई के लिए घटनास्थल पुलिसकर्मी को भेजें ।
मौकाए घटना पर दरोगा दिनेश्वर प्रसाद सिंह, मुर मुर,चौकीदार रामनारायण एवं ,पुलिस बल पहुंच कर ,घटनास्थल का मुआयना किया । वहीं मृतक की पहचान लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया । मौके पर रामकुमार, जयकिशन मंडल,डोरिक मंडल, सत्तहूं मंडल, राम निहोर मण्डल एवं समस्त ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे आदि मृतक के परिजन को सांत्वना देने वालों में मुखिया पति विरेंद्र प्रसाद और बिरजू आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं सगे संबंधी इत्यादि मौजूद थे।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रामप्रवेश की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....
Comments