एप्रोच पथ पर बना गड्डा मौत को दे रही है दावत
एप्रोच पथ पर बना गड्डा मौत को दे रही है दावत
जनक्रान्ति कार्यालय से हमारे संवाददाता नवीन कुमार की रिपोर्ट
एप्रोच पथ पर बना गड्डा मौत को दे रहा दावत
नावकोठी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 सितंबर, 2020 ) । नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के छतौना पुल पर बना अप्रोच पथ मौत को दावत दे रही है। राजन कुमार मिश्रा ने कहा कि छतौना पुल से जोड़ने वाले एप्रोच पथ पर बहुत अधिक बारिश होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं । इस एप्रोच पथ के बनने से कई गांव के लोगों का जिला मुख्यालय जाने का सुगम मार्ग हो गया है। वही अविनाश कुमार ने कहा कि छतौना चौक से लेकर पुल तक की दूरी करीब 2.5 किलोमीटर है ।
इस रास्ते में बड़े -बड़े गड्ढे हो जाने से कीचड़ और जल-जमाव के कारण सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है। लोग पैदल,मोटर साइकिल व चारपहिया से प्रतिदिन दुर्घटना ग्रस्त होते रहते हैं ।
वहीं राजा सिंह ने कहा कि सिर्फ छतौना चौक से पुल तक ही नही बल्कि गांव के कई सड़कों की स्थिति भी खराब है। यह विगत कई वर्षों से लगातार बनी हुई है । वही इस पुल के एप्रोच पथ पर भी बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । लोगों ने कहा कि इस गड्ढे के कारण कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं। वहीं ग्रामीणों ने कहा ज़िला प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है ।
समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा नवीन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....
Comments