जर्जरीभूत ईंटकरण सड़क मार्ग को पीसीसी सड़क मार्ग में तब्दील करने सहित सड़क मार्ग के दोनों किनारे नाला निर्माण की उपविकास आयुक्त से की गई मांग

 जर्जरीभूत ईंटकरण सड़क मार्ग को पीसीसी सड़क मार्ग में तब्दील करने सहित सड़क मार्ग के दोनों किनारे नाला निर्माण की उपविकास आयुक्त से की गई मांग


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


पूर्व से निर्मित मिट्टी ईंटकरण सड़क मार्ग पर ही पुनः मिट्टी व ईंटकरण कार्य अवैधानिक तरीक़े से पंचायत सचिव व मुखिया की मिली भगत से राशि का हो रहा दुरुपयोग : रंजीत कुमार सिंह

मुरादपुर पंचायत के मुखिया राजमणी कुमारी व पंचायत रोजगार सेवक सुधांशु शेखर पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की जदयू नेता ने जिला प्रशासन से किया मांग

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जनवरी, 2022)। समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखंडान्तर्गत मुरादपुर बंगरा पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मिट्टी व ईंटकरण से बनी सड़क मार्ग के जर्जरीभूत हो जाने के कारण पंचायत वासियों को काफी कठिनाइयां उत्पन्न हो गया है ।

इससे आहत होकर आज दिनांक 24 जनवरी 2022 को जिला सचिव जद (यू0) समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आज उपविकास आयुक्त समस्तीपुर से मिल कर आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया हैं ।

कि प्रखंड-ताजपुर,पंचायत-मुरादपुर बंगरा,ग्राम-बच,वार्ड संख्या-11 एवं 10 में विश्वनाथ राय के घर से सुनील राय के घर तक मिट्टी व ईट करण कार्य,योजना कोड-RC/20493306 एवं पलटु सिंह के घर से राजेश राय के घर तक मिट्टी व ईटकरण कार्य,योजना कोड-RC/20493305 के तहत दोनों योजना पुर्ण है,  लेकिन जर्जरीभूत हो गया है ।

पूर्व से ईट सोलींग रोड पर ही पुन: मिट्टी व ईट करण कार्य मुखिया राजमणी कुमारी व पंचायत रोजगार सेवक सुधांशु शेखर के द्वारा सरकारी राशी का दुरुपयोग करने की नीयत से गैरकानूनी व मनमानी तरीकें से फिर से मिट्टी व ईंटकरण कार्य किया जा रहा है को अविलंब रोकने की बात कही हैं ।

वहीं इस दोनो खड़ंजा सड़क को P. C. C सड़क मार्ग के रुप में निर्माण व सड़क के दोनों साईड नाला का निर्माण जल निकासी की सुलभ व्यवस्था करने की मांग किया गया है।

उन्होंने आगे कहा है की सरकार का प्रावधान है ही नहीं ईट सोलिंग के उपर मिट्टी भराई व ईट सोलिंग तो यह काम कैसे किया जा रहा है। नियम कानून को ताक पर रख कर।

उन्होंने उपविकास आयुक्त से आग्रह करते हुए कहा है कि अपने स्तर से जांच कर हो रहे सरकारी पैसो के दुरुपयोग पर अविलंब रोक लगाया जाय तथा मुखिया राजमणी कुमारी व पंचायत रोजगार सेवक सुधांशु शेखर पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कहीं है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित