जर्जर सड़क मार्ग कीचड़ युक्त होने के कारण आमजन को करना पड़ रहा काफी कठिनाइयों का सामना

 जर्जर सड़क मार्ग कीचड़ युक्त होने के कारण आमजन को करना पड़ रहा काफी कठिनाइयों का सामना

जनक्रांति कार्यालय से संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट


जर्जरीभूत सड़क मार्ग से नागरिकों को करना पड़ रहा है काफी कठिनाइयों का सामना

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जुन,2021)। समस्तीपुर जिले के चर्चित प्रखण्ड वारिसनगर का सड़क मार्ग जो कि समस्तीपुर से डरसुर बांसडीह को जाती है, उस सड़क में रहुआ पश्चिम के निकट महादलित टोला के पास आये दिन एक रोज की वर्षा से सप्ताह भर तक सड़क पर जल जमाव लगी रहती है । कितनी बार इस समस्या को अखबार, एवं जनक्रांति हिंदी न्यूज बुलेटिन के माध्यम से प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक का ध्यान आकृष्ट कराया गया, परन्तु शासन, प्रसासन इसका शुद्धि तक नहीं लिए, इसके नजदीक वाले घर के लोगों को इस पानी से भयंकर महामारी जैसी बीमारी होने का डर हमेशा सताता रहता है ।

फरियाद करे तो किससे,कोई सुनने वाला नहीं,चाहे जनप्रतिनिधि हो या शासन, प्रशासन । जिसके कारण बाजार में आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है । न यहाँ कोई ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था है और ना हीं प्रसासन किसी प्रकार की दिलचस्पी रखती है। मरीज हो या आम लोग परेशान है। एक बात यह है की जहां एक भी बड़ी गाड़ी इस सड़क में घुसती की घण्टों जाम की झाम की समस्याओं से लोग जुझने लग जाते है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित