वैनी हाई स्कुल की संगीत शिक्षका सुश्री अमृता कुमारी के द्वारा प्रगति आदर्श सेवा केंद्र से जुड़कर राहत सामग्री वितरण मास्क वितरण जन जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रमों को चलाया

 वैनी हाई स्कुल की संगीत शिक्षका सुश्री अमृता कुमारी के द्वारा प्रगति आदर्श सेवा केंद्र से जुड़कर राहत सामग्री वितरण मास्क वितरण जन जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रमों को चलाया

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

                     संगीत शिक्षका सुश्री अमृता कुमारी 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के पुसा प्रखंड के  धर्मागतपुर बथुआ  निवासी एवं वैनी हाई स्कुल की संगीत शिक्षका सुश्री अमृता कुमारी के द्वारा प्रगति आदर्श सेवा केंद्र से जुड़कर राहत सामग्री वितरण मास्क वितरण जन जागरूकता अभियान जैसे कार्यों को चलाया जा रहा है ।

इस कार्य के लिए देश के विभिन्न जगहों से सम्मान पत्र प्राप्त हुए हैं सम्मान पत्र देने वालों में विश्व स्वास्थ संगठन निदान सेवा संस्थान जयपुर राजस्थान, लिटिलड्रॉप झारखंड, पीपल नीम तुलसी बिहार राष्ट्रीय युवा योजना दिल्ली, मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन मध्य प्रदेश,  विकास जिंदा है दिल्ली न्यूज़ समाचार , सत्यजीत फाउंडेशन, आशा सेवा संस्थान, बीटीएन न्यूज़, गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल, एसपी कॉम अंधकार, तुलसी का सेवा संस्थान लखनऊ,  जन मानव उत्थान समिति दिल्ली , रिपब्लिक सेना दिल्ली , भाईचारा ग्रुप जैकबपुरा हरियाणा,

 महर्षि दधीचि सेवा रोटी बैंक जयपुर राजस्थान, साथी फाउंडेशन उन्नाव, केसरिया हिंदू वाहिनी महाराष्ट्र , श्री कौशल दास विश्वविद्यालय क्राइम खबर, इडेन पब्लिक स्कूल,  महावीर इंटरनेशनल विकलांग सहारा समिति दिल्ली, तुलसी कॉलेज ,राष्ट्रीय मानव अधिकार ,भ्रष्टाचार निवारण समिति,  शिवमणी एजुकेशनल सोसायटी बांका , दीदी जी फाउंडेशन पटना,  प्राइम न्यूज़ , स्वच्छ भारत निर्माण समिति दिल्ली, एस इंडिया वेलफेयर तेजल, ज्ञान समाचार पत्र संस्कार विनायक लखनऊ , दिनेश्वर वेलफेयर दिल्ली, यू न्यूज़ उन्नाव, प्रेस क्लब, इंडिया टुडे, आराधना न्यूज़ , सेवा भावी संस्था जलगांव महाराष्ट्र,  स्पोर्ट्स वी वी न्यूज़, ग्लोबल इंटरनेशनल फाउंडेशन ,

लोक निर्माण ग्रामीण विकास एवं संशोधन संस्था औरंगाबाद,  महाराष्ट्र ग्रीन फाउंडेशन महाराष्ट्र , साइन चाइल्ड एंड वेलफेयर ट्रस्ट, ऑल मीडिया प्रेस, युग जनकल्याण समिति मालवा , राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ भारत, अल्पसंख्यक मिल्लत वेलफेयर सोसाइटी,  जल जीवन फाउंडेशन, योगा एसोसिएशन आंध्र प्रदेश , श्री पूजा सेवा समिति तमिल नाडु, आशा न्यूज़,  इंडिया आज तक,  ग्राम विकास प्रतिष्ठान, महाराष्ट्र  जीविका फाउंडेशन महाराष्ट्र, मदुरई उत्सव ट्रस्ट तमिल नाडु, विवेका पुरम तमिल नाडु नताल्या तमिलनाडु, 

 विवेका पुरम तमिल नाडु नताल्या तमिलनाडु, साईनाथ फाउंडेशन, आवाज बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था, सर्व समाज सेवा ट्रस्ट, विकास फाउंडेशन, नवोदय फाउंडेशन आदि प्रमुख है । समस्तीपुर जिले के कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी राजनीतिक दलों के नेता एवं प्रशासनिक पदाधिकारी ने समाजसेवी सह शिक्षिका अमृता कुमारी के इस सम्मान पर बधाई संदेश भेजाहै ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा संजय कुमार बबलू की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित