वाराणसी कैन्ट बस स्टैंड में लॉकडाउन नियम सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा खुलमखुल्ला उल्लंघन

 वाराणसी कैन्ट बस स्टैंड में लॉकडाउन नियम सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा खुलमखुल्ला उल्लंघन 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

वाराणसी, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 सितम्बर, 2020 ) । वाराणसी कैन्ट बस स्टैंड में लॉकडाउन नियम सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा खुलमखुल्ला उल्लंघन । बताते है कि उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य में रविवार को पुर्णरूपेण लॉकडाउन लगाया गया हुआ है । लेकिन वाराणसी कैन्ट बस स्टैंड परिसर के बाहर और अन्दर लॉकडाउन नियम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन खुलमखुल्ला किया जा रहा है जैसा की देखा गया है । वहीं लोकल सवारी को भी ठुंस-ठुंस कर बस में सवार कर यात्रा के दरम्यान भी उल्लंघन किया जा रहा है ।

इस विषय पर जब हमारे संवाददाता द्वारा बस स्टैंड इंचार्ज से पुछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरा काम सिर्फ गेट से अन्दर जाने वाले लोगों को जांजकर अन्दर परिसर में प्रवेशद्वार से जाने देने का अधिकार मिला हुआ है ।परिसर के अंदर वो मास्क लगाकर घूम रहे हैं या बिना मास्क के ऐ देखना हमलोगों का काम नहीं है। ऐसा लगता हैं की उक्त नियम अधिनियम को लोग ताक पर रख चुके है । जिसके कारण खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ा रहे है धज्जियाँ।

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट वाराणसी से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित