कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दूसरे प्रदेशों से आए हुए प्रवासी युवाओं के बीच लतिफी हैंडलूम का प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के युवा मंडल के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण लाया अब रंग

कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दूसरे प्रदेशों से आए हुए प्रवासी युवाओं के बीच लतिफी हैंडलूम का प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के युवा मंडल के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण लाया अब रंग 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

स्वंय सेवकों द्वारा अप्रवासी मजदूरों को दिए गए प्रशिक्षण के बाद पुराने कपड़े से तैयार सामग्री की निर्माण व बिक्री .का कार्य की शुरुआत की गई 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अक्टूबर, 2020 ) । कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दूसरे प्रदेशों से आए हुए प्रवासी युवाओं के बीच लतिफी हैंडलूम का प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के युवा मंडल के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण लाया अब रंग । बताते हैं कि नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर से संबद्धता प्राप्त प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपुरा समस्तीपुर के युवा मंडल द्वारा कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दूसरे प्रदेशों से आए हुए प्रवासी युवाओं के बीच लतिफी हैंडलूम का प्रशिक्षण रंग लाया । पुराने कपड़ों से नए सामग्री बनाने का प्रशिक्षण के उपरांत आज निर्माण कार्य और बिक्री शुरू किया गया है ।  संगठन के संस्थापक सचिव संजय कुमार बबलू के मार्गदर्शन में चल रहे इस निर्माण केंद्र में मोहम्मद इरफान अंसारी, रमजान, साकिर अली, याकूब अली, असलम अली, आलम अली, राहिश भाई, अख्तर हुसैन, राजेंद्र कुमार, एवं रवि कुमार अपनी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैंं । मौके पर संगठन के संस्थापक सचिव संजय कुमार बबलु ने  बताया युवा स्वरोजगार अपनाकर बेरोजगारी दुर कर सकते है उन्होने आम लोगो से युवाओ के मनोबल को बढाने के लिए उनके द्वारा बनाये सामग्री को खरीदने की अपील भी की है । 

समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments