फसल क्षति का आंंकलन करने बर्बाद खेतों की ओर निकली किसानों की टीम

 फसल क्षति का आंंकलन करने बर्बाद खेतों की ओर निकली किसानों की टीम


खेतों में जल जमाव के कारण अगली फसल लगाना भी असंभव- ब्रहमदेव


किसानों का समर्थन नहीं करने वाले दलों के कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में हराये किसान- सुरेन्द्र

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 27 अगस्त 2021)। अतिवृष्टि से पूरी तरह बर्बाद फसल मकई, केला, बैगन, नेनुआ, कद्दू, खीरा, मिर्ची, टमाटर, ओल, करैला, कुन्दरी, परवल, भींडी, बोरा, अरूई, झीगनी,  घुरमा, बिन्स इत्यादि के खेतों का दौरा कर शुक्रवार को किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह फसर क्षति का आकलन किया. टीम ने मोतीपुर के किसान मदन राय का बैगन का खेत, राजदेव प्रसाद सिंह का टमाटर का खेत, अमरेश सिंह का परवल एवं कुनरी का खेत, महेंद्र सिंह का भींडी का खेत, राजनारायण सिंह का कद्दू का खेत समेत फतेहपुर, बाधी, आधारपुर, कोठिया, मानपुरा, दिघरूआ, बधौनी, रामापुर महेशपुर, भेरोखड़ा आदि पंचायतों का दौरा कर पीड़ित किसानों से बातचीत किया ।


मौके पर किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि इन पंचायतों में 80 प्रतिशत से अधिक लहलहाती फसल अतिवृष्टि की भेंट चढ़ गई। आहर, नाला, गड्ढ़ा, चौर, नदी आदि के किनारे की खेत छोड़कर अन्य खेत जलमग्न है। इसमें अगली फसल भी लगाना असंभव है. उन्होंने कहा कि केसीसी लोन, महाजनी कर्ज उधार- पैचा लेकर फसल लगाने वाले किसानों का पूंजी डूब जाने से आगामी फसल लगाना भी असंभव है।
भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कृषि पदाधिकारी अतिवृष्टि से फसल क्षति शून्य भेजकर पीड़ित किसानों की पीड़ा को और अधिक बढ़ाने का काम किया है ।

कृषि पदाधिकारी रिपोर्ट को सुधारकर शत प्रतिशत फसल क्षति का रिपोर्ट पुनः सरकार को भेजकर किसानों को फसल क्षति मुआवजा दिलाने के साथ ही केसीसी लोन माफ, आगामी फसल के लिए नि:शुल्क बीज, खाद, नगद राशि देकर आगामी फसल लगाने को किसानों को प्रोत्साहित करें अन्यथा भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसान आंदोलन तेज किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर माले प्रखण्ड कमिटी सदस्य सह खेग्रामस प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने प्रेस को दी ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से सम्पादक/प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित