रोषड़ा अनुमंडल के ग्रामीणों क्षेत्रों के चौर में पानी भर जाने के कारण किसानों के धान का फसल हुआ बर्बाद किसान हुए हताहत

 रोषड़ा अनुमंडल के ग्रामीणों क्षेत्रों के चौर में पानी भर जाने के कारण किसानों के धान का फसल हुआ बर्बाद किसान हुए हताहत 

     चौर में जल जमाव में किसान फोम पर लादकर धान काटकर लाते हुऐ 

जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र सुंदरेश्वर कुमार की रिपोर्ट

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अक्टूबर, 2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल के ग्रामीणों क्षेत्रों के चौर में पानी भर जाने के कारण किसानों के धान का फसल हुआ बर्बाद किसान हुए हताहत । बताया जाता है कि रोसड़ा डाक बंगला चौक  से होते हुऐ हथौड़ी रोड रोसड़ा चौर में आने जाने में हो रही लोगों को काफी परेशानी । 

वहीं किसानों के धान की फसल खेती डूबने से हो गई नष्ट जिसके कारण किसान हुऐ हताहत । बताते हैं कि रोसड़ा डाबरा चौक - हथौड़ी रोड मेंं गोथरा तलवारा मोइन कल वाला चौर में लोगों को आने जाने में हो रही भारी  परेशानी । वहीं धान की खेती की गई है कटनी में भी हो रही काफी परेशानी । जल जमाव के कारण धान पानी के जमाव के कारण बर्बाद हो रहे हैं ।

वहीं बचे हुऐ धान काटने में लोगों को गोथरा मोइन कलवारा में हो रही परेशानी । ग्रामीण को कहना है की हम लोग पानी में हेल कर धान काटके फोम पर धान काट कर उस पर रख के उसके बाद वहांं से पानी में हेल कर धान को पानी में से हेल कर लाते हैं सड़क पर उसी के दरमियाण सड़क पर जाम लग जाता है । जिसके कारण राहगीर ग्रामीण को होती है काफी परेशानी । ग्रामीण किसानों ने जिला प्रशासन से सहायता प्रदान करने की बात की है । 

समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुंदरेश्वर कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित