जल जमाव के कारण हजारों एकड़ में लगी करोड़ों रूपये की फसल हुआ बर्बाद किसान हुऐ मर्माहत
जल जमाव के कारण हजारों एकड़ में लगी करोड़ों रूपये की फसल हुआ बर्बाद किसान हुऐ मर्माहत
जनक्रांति कार्यालय से प्रवीण प्रसाद सिंह की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुलाई, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के रहीमपुर रुदौली के पूर्व मुखिया मो० अजीम के साथ ही रामचन्द्र महतो ने जनत्राहिमाम संदेश देते हुऐ कहां है की प्रशासनिक लापरवाही व ठीकेदार के क्रियान्वित कार्यों में अनियमितता बरतने के कारण आज
जनमानस जल जमाव की समस्या से घिरे हुऐ और इसका निदान करने की उतावला नाही जिलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ ही अनुमंडलाधिकारी को है। जिस वजह से किसानों की हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गया है ।
ध्यातव्य हो कि समस्तीपुर के रहिमपुर रूदौली, हरिपुर एलौथ, सरायरंजन प्रखण्ड के गंगापुर, लाटबसैपुरा, वी० एलौथ , पंचायत के हजारों किसानों के हजारों एकड़ में लगा फसल सब्जी परवल, नेनुआ, ओल, बैगन, पशुपालन का चारा जनेरा, दलहन, आदि पानी को जल जमाव से डूब गया।
समस्तीपुर अलता चौर में बारिश के कारण किसानों का करोड़ों रूपये का फसल नुकसान,किसान मर्माहत। रहीमपुर रुदौली मस्जिद के पास डायवर्शन पुल निर्माण के बाद नहीं तोड़े जाने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है । वहीं वास्तु बिहार, अम्बेडकर उच्च विद्यालय, डीएभी स्कूल में पानी घुसने के आसार बन चुके हैं।
बताते हैं की जल निकासी के लिए बने नाली में कई जगहों पर सहनी (मछुआरों ) परिवार द्वारा बारी जाली लगा देने के कारण भी जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। आम अवाम का जनाक्रोश जिला प्रशासन के साथ साथ पंचायत प्रतिनिधि, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध बढ़ने लगा है ।
जनमानस का आक्रोश कभी भी फुट सकता है । अगर जल जमाव की समस्याओं से निजात जल्द से नहीं दिलाया जाता है तो ग्रामीणों द्वारा मुख्य सड़क मार्ग समस्तीपुर-मुसरीघरारी पथ को जामकर प्रशासन के विरोध में सड़क पर उतरने को बाध्य हो सकते हैं ।
उपरोक्त समस्याओं की जानकारी प्रवीण प्रसाद सिंह वत्स ने प्रेस कार्यालय को दिया ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments