किसान आन्दोलन को जनसमर्थन देने के लिए प्रदेश स्तरीय रालोसपा नेताओं ने किया आवश्यक बैठक आयोजित

 किसान आन्दोलन को जनसमर्थन देने के लिए प्रदेश स्तरीय रालोसपा नेताओं ने किया आवश्यक बैठक आयोजित 

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट 

                           बैठक में उपस्थित रालोसपा नेता

पटना/खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 दिसम्बर, 2020 ) । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में किसान आंदोलन को जन समर्थन देने के लिए प्रदेश स्तरीय रालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया । उक्त बैठक प्रदेश युवा के अध्यक्ष हिमांशु पटेल , प्रदेश युवा उपाध्यक्ष ऋषि सिंह पटेल, के साथ ही जितेंद्र नाथ इस बैठक मुख्य रुप से मौजूद थे । उक्त बैठक में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों ने सामूहिक रुप से निर्णय लिया की बिहार बिहार के हर एक जगहों पर रालोसपा किसान, किसानों के भारत बंद को अपना समर्थन दे रही है । 08 दिसम्बर, 2020 को हम लोग पटना में भारत बंद का आवाह्णण करेंगे । वार्तालाप के दरमियान राष्ट्रीय लोक समता पार्टी पटना प्रदेश युवा उपाध्यक्ष ऋषि सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह बिल सरकार के द्वारा जबरन किसानों पर थोपा जा रहा है । इस बिल में जो 03 बिंदुए हैं तीनों के तीनों किसान विरोधी हैं । कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के द्वारा निर्धारित एमएसपी पर ही पुरी किसानों को कांट्रेक्टर को अपना अनाज बेचना होगा । जो की एमएसपी बुवाई के समय तय किया गया होगा ,अगर कटाई के समय केमिस्ट्री पड़ती है तो वह भी किसानों को उसी एमएसपी रेट पर कांट्रेक्टर को अपना अनाज बेचना होगा और पूंजी पतियों के द्वारा जमाखोरी को पूरी तरह कैसे बढ़ावा दिया गया है कि अब चाहे  जितना भी हो सके आप स्टोर कर सकते हैं । जबकि पहले स्टोर करने के लिए कुछ बातें नियम में अवसरों पर ही लोग स्टोर कर पाते थे । पूजी पतियों के द्वारा स्टोर करने पर बिचौलियों का कारोबार बढ़ेगा और आम नागरिकों को बहुत ही महंगे दर पर अनाज मिल पाएगा । रालोसपा नेताओं ने किसान आन्दोलन को समर्थन देने की वकालत करते हुए अवाम से भी अपील किया है ।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments