तीन दिनों से पंचायतों में लगातार बारिश होने से किसानों में छाई मायुसी

 तीन दिनों से पंचायतों में लगातार बारिश होने से किसानों में छाई मायुसी

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


खेती की जमीन में लगा जल जमाव से फसल बोने में हो रही कठिनाई

सिंघिया/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 अक्टूबर,2021)। समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखण्ड में बाढ़ से प्रभावित किसानों का फसल बर्बाद हो गया है। किसानों ने सोचा था जब बाढ़ के पानी निकल जाए तो ही अपनी जमीन को जोतकर फसल लगाऐंगे, लेकिन लगातार बारिश होने से आलू एवं सरसों की फसल बाधित हो जाने से किसानों में काफी मायुसी छाई गई है।

किसान हतास होकर परेशान है। क्षेत्र में किसानों के मायुसी पर बिहार क्षेत्रीय प्रभारी आफताब आलम एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य ब्रज भूषण यादव ने किसानों को मायुसी से अत्यन्त दुख व्यक्त करते हुऐ सरकार से आपदा प्रबंधन के तहत किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments