ताजपुर हाई स्कूल में छात्रों की आंदोलन को दिया आइसा सीवाईएसएस ने समर्थन

 ताजपुर हाई स्कूल में छात्रों की आंदोलन को दिया आइसा  सीवाईएसएस ने समर्थन

जनक्रान्ति रिपोर्ट 

परीक्षा फीस में अवैध उगाही को लेकर छात्रों ने किया आंदोलन

ताजपुर/समस्तीपुर,( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त, 2020) । एक बार फिर अपने साथ हो रहे शोषण के खिलाफ छात्रों ने उच्च विद्यालय में जमकर हो हंगामा किया।  छात्रों तय से अधिक राशि लिये जाने के खिलाफ आइसा, सीवाईएसएस के बैनर तले जुलूस निकाला. छात्र-छात्राओं से अधिक शुल्क

लेने पर छात्र संगठन आइसा तथा सीवाईएसएस के आन्दोलन के दौरान छात्रों ने बताया कि बिहार बोर्ड का शुल्क-1220 रुपये है तथा स्कूल की फीस 770 रुपये है । 

ताजपुर हाई स्कूल के हेडमास्टर के द्वारा 2100 रुपिया लिया जाता था. 110 रुपये हेडमास्टर के आदेश पर अधिक लिया जा रहा था । 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हंगामा पर उतारू छात्रों के सामने प्रधानाध्यापक ने क्लर्क द्वारा की गई गलती स्वीकार करते हुए इंटर के छात्रों का 110 रुपये एवं मैट्रीक के छात्रों को  50 रू०:वापस करने का आदेश देकर 110  निर्णय लिया गया मैट्रिक के छात्रों का 50 रुपैया वापस करने का आदेश देकर मामले को समाप्त कराया। अब छात्रों को इंटर की परीक्षा फार्म में 1990 रुपये  देना होगा एवं मैट्रिक के छात्रों को 11 सौ 10 रुपये देना होगा. आंदोलन में शामिल मो० राजा, आरिफ रजा, मो० नदीम अख्तर, मो० इश्तेयाक, रमेश, सुरेश,संजय आदि थे ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti..

Comments