पटना में लोजपा के प्रदेश सचिव सह गोही पंचायत के मुखिया राजेश सहनी की हुई इलाज के दरम्यान मौत 01 सप्ताह पहले दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली से भुनकर दिया था घायल

 पटना में लोजपा के प्रदेश सचिव सह गोही पंचायत के मुखिया राजेश सहनी की हुई इलाज के दरम्यान मौत 01 सप्ताह पहले दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली से भुन कर दिया था घायल 

मुखिया समर्थकों ने किया थाने का घेराव किया अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही थानाध्यक्ष का तबादले की मांग

 जनक्रान्ति कार्यालय से विधि ब्यूरों चीफ की रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जनवरी, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड के गोही पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सहनी को 24 तारीख को दोपहर थाना से महज 01 किलोमीटर की दूरी पर एक मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी थी ।

गोली लगने से घायल राजेश साहनी वारिसनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम उपचार के बाद दरभंगा रेफर कर दिया गया । दरभंगा पारस हॉस्पिटल में गोली निकलने के उपरांत जख्म ज्यादा होने के कारण राजेश सहनी को दरभंगा से पारस हॉस्पिटल पटना रेफर कर दिया गया । स्थिति नाज़ुक होने के कारण 01.01.2021. उनकी मौत हो गई ।

गोलीकांड में मुखिया पत्नी रूपा सैनी के लिखित आवेदन पर वारिसनगर थाना कांड संख्या 291/20 दर्ज किया गया । प्राथमिकी में 07 लोग नामजद हैं । वहीं पंचायत के पूर्व मुखिया विपिन कुमार ठाकुर, पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी अर्जुन ठाकुर, मोहम्मद अली इमाम पंचायत में पदस्थापित आवास सहायक नीलमणि सिंह सहित सात लोगों नामजद है परंतु अभी तक वारिसनगर पुलिस और केस के अनुसंधानकर्ता इंद्रजीत पांडे को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है ।

सूत्र का कहना है कि जिस आमगाछी रोड पर मुखिया जी को अपराधियों द्वारा गोली मारी गई उसी जगह पर कुछ वर्ष पूर्व गोही पंचायत के व्यक्ति की गोली मारकर छलनी कर दिया गया था । केस के अनुसंधानकर्ता इंद्रजीत कुमार पांडे किसी भी अपराधी को पकड़ने में नाकाम है । वारिसनगर थाना कांड संख्या 184v पत्रकार गोलीकांड में भी इंद्रजीत पांडे जी अनुसंधानकर्ता है, परंतु आज तक अपराधी अनुसंधानकर्ता के चंगुल से बाहर है । सवाल यह उठता है कि थाने से महज 01 किलोमीटर की दूरी पर गोली चलती है । थाने को सीसीटीवी फुटेज भी मिलता है । लेकिन अभी तक किसी भी अपराधी का गिरफ्तार नहीं होना कहीं ना कहीं प्रश्नवाचक चिन्ह वारिसनगर थाना अध्यक्ष और अनुसंधानकर्ता पर लगता नजर आ रहा है । वैसे दिन प्रतिदिन समस्तीपुर की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है । चोरी, डकैती, हत्या, गोली कांड, अपहरण यह सब अब समस्तीपुर जिले के लिए बहुत ही आसान हो गया है ।

पुलिस कार्रवाई करने में विफल है कुछ दिन पूर्व ही एक महिला को जलाकर तंबाकू के खेत में चौर में फेंका हुआ शव मिला था । उसमें भी वारिसनगर पुलिस को आज तक कुछ सफलता हाथ नहीं लगी । वारिसनगर पुलिस कहीं भी वारिसनगर क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में सक्षम नहीं है लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज इस निर्मम हत्या की घोर निंदा करते हुए दुख प्रकट की है और वारिसनगर पुलिस को जल्द से जल्द नामित अपराधियों को गिरफ्तार करने की सलाह दी है लोजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर राय एवं तमाम सदस्य गण मर्माहत है और राजेश सहनी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए व्याकुल है और वारिसनगर थाना अध्यक्ष का शीघ्र अति शीघ्र अभिलंब तबादला की मांग की है ।

वहीं घायल मुखिया की मौत की खबर मिलते ही उनके समर्थकों में शोक की लहर फैल गई और सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर थाने का घेराव करते हुऐ नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ ही पुलिस प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते थानाध्यक्ष की तबादले की मांग किया। 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से विधि ब्यूरों चीफ रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित