समस्तीपुर रामेश्वर जूट मिल में महेश्वर हजारी मंत्री के विरुद्ध मजदूरों ने वेतन की मांग को लेकर लगाया हाय हाय के नारे

 समस्तीपुर रामेश्वर जूट मिल में महेश्वर हजारी मंत्री के विरुद्ध मजदूरों ने वेतन की मांग को लेकर लगाया हाय हाय के नारे

          जूट मील परिसर में मंत्री महेश्वर हजारी के विरुद्ध                आक्रोशित मजदूरों ने लगाया हाय हाय के नारे

जनक्रान्ति कार्यालय से राज्य विधि संवाददाता ब्यूरो की रिपोर्ट

 समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अक्टूबर, 2020)। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत आने वाला रामेश्वर जूट मिल एक बार राजनीति बलि चढ़ने को तैयार है जिस रामेश्वर जूट मिल की  शुरुआत ओपनिंग हंटर बजाकर बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने किया था अब वही जूट मिल बंद होने के कगार पर है रामेश्वर जूट मिल मजदूर संघ के यूनियन का आज पूरे दिन रामेश्वर जूट मिल मै मंत्री जी हाय हाय महेश्वर हजारी हाय हाय के नारे लगते रहे जब संवाददाता ने इसे गहराई से जानने की कोशिश की कि मंत्री जी की हाय हाय नारे लग रहे हैं तो पता चला रामेश्वर जूट मिल  चुनावी मुद्दा बनाकर खुला तो गया परंतु साफ सफाई कर और फिर  पुनः बंद होने के कगार पर आ चुका है मजदूरों का यह कहना है कि जो हम लोगों से वादा किया गया वह वादे पर खरे नहीं उतरे मंत्री जी हम लोग का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है और ना ही मिल की बाकी स्पेयर पार्ट सामान आए जो मिल चलंत अवस्था में चालू हो सके कई मजदूर ने तो यह भी कहा कि जब केंद्र सरकार इस मिल  का भुगतान कर चुकी है तो राज्य सरकार को देने में क्या लग रहा है मजदूर का यह भी कहना है कि हम गरीब का पैसा रख कर कोई भी सरकार अपनी सरकार नहीं बना सकते और हम जितने भी  रामेश्वर जूट मिल के  मजदूर  हैं हम सभी वोट का बहिष्कार करेंगे और आम जनता को भी चुनाव बहिष्कार करने की सलाह देंगे । 

समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा राज्य विधि संवाददाता ब्यूरों चीफ रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित