वर्चुअल रैली का प्रसारण गृह मंत्री अमित शाह का जन संवाद हसनपुर मे हजारों लोगो ने देखा: ब्रजभूषणय यादव
वर्चुअल रैली का प्रसारण गृह मंत्री अमित शाह का जन संवाद हसनपुर मे हजारों लोगो ने देखा: ब्रजभूषणय यादव
रोषड़ा ब्यूरो पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट
रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 ) ! बिहार जन संवाद कार्यक्रम वर्चुवल रैली अमित शाह का एक साथ 72 हजार Led पर हसनपुर में हजारों लोगो ने देखा । भाजपा के सिंघिया दक्षिणी मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव के साथ अन्य ग्रामीण ने भी अमित शाह के वर्चुअल रैली का प्रसारण देखा ।आज की कार्यक्रम कि भव्यता तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिहार में लगभग करोड़ों लोगो ने एक साथ इस महामारी में भी कार्यक्रम को देखा । वहीं भाजपा कार्यकर्ताओ ने सफल बनाया। अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का सीधा प्रसारण सिंघिया दक्षिणी मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव जी के नेतृत्व में माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के भाषण सुनते हुए शक्ति केन्द्र प्रमुख सोनू कुमार महतो , संजय पासवान ,मो0 खुर्शीद , मो0 याह्या , कई ग्रामीण । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित।
Published by Rajesh Kumar verma
Comments