जन-संवाद कार्यक्रम को सुनने के लिए लगी सिंधिया में सैकड़ों की भीड़
जन-संवाद कार्यक्रम को सुनने के लिए लगी सिंधिया में सैकड़ों की भीड़
रोषड़ा ब्यूरो पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट
रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जून, 2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल के सिंधिया प्रखण्ड अन्तर्गत सिंघिया दक्षिणी मंडल के सालेपुर पंचायत के बुथ नम्बर 14, 15 , पर मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव जी और मंडल महामंत्री हरे कान्त झा जी के आहवान पर भारत सरकार के माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के बिहार जन संवाद कार्यक्रम को सैकड़ों लोगों ने संबोधित वक्तव्य को सुने । इस प्रसारण संवाद को सुनने के लिए राघवेंद्र झा , बैजू शर्मा , सुखीत यादव , संजीत महतो , बिपिन सिंह , शुभम झा , छोटू झा , सरोज झा , बिटू सिह , अनमोल झा एवं कार्यक्रम में कई ग्रामीण उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित।
Published by Rajesh Kumar verma
Comments