लोकतंत्र के प्रहरी के साथ नशेड़ियों ने किया मारपीट महिलाओं के साथ भी किया गया अभद्र व्यवहार नामजद आरोपियोंंके विरुद्ध कराया प्राथमिकी दर्ज

 लोकतंत्र के प्रहरी के साथ नशेड़ियों ने किया मारपीट महिलाओं के साथ भी किया गया अभद्र व्यवहार नामजद आरोपियोंंके विरुद्ध कराया प्राथमिकी दर्ज

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

मारपीट के कारण हुए घायल पत्रकार शिशिर कुमार सिंह

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 सितंबर, 2020 ) । जिले के मोरवा प्रखंड में लोकतंत्र के प्रहरी के साथ नशेड़ियों ने किया मारपीट वहीं घर के महिलाओं के साथ किया दुर्व्यवहार । बताया जाता है कि मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमृतपुर चंदौली ग्राम निवासी एक समाचार पत्र के संवाददाता शिशिर कुमार व उनके चचेरे भाई संजय कुमार चौधरी को शनिवार की रात कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। मारपीट में घायल होकर बेहोश हो चुके पत्रकार को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा  ताजपुर अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया।

घायल पत्रकार की स्थिति गंभीर देखते हुए ताजपुर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है। घायल पत्रकार द्वारा घटना के विरोध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन का अनुसार वे शनिवार की रात गांव से एक भोज खाकर घर वापस आये थे ।

पड़ोस का एक युवक नशे की हालत में पत्रकार के पिताजी व पत्रकार की पत्नी को गाली गलौज कर रहा था।मना किए जाने पर उक्त व्यक्ति ने पत्रकार को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव के दौरान स्थानीय संजय कुमार चौधरी को भी मारपीट कर धारदार हथियार से घायल कर दिया। ताजपुर थाने में अजय कुमार चौधरी, दिलीप कुमार चौधरी दोनों पे. उमाकांत चौधरी वआशीष कुमार चौधरी पे. दिलीप कुमार चौधरी  सहित तीन लोगों को आरोपित किया गया है। ताजपुर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti.... 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित