अज्ञात डम्पर ने साईकिल सवार को रौंदा घटनास्थल पर ही हुआ दर्दनाक हादसे में मौत

 अज्ञात डम्पर ने साईकिल सवार को रौंदा घटनास्थल पर ही हुआ दर्दनाक हादसे में मौत 

जनक्रान्ति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट 

   सड़क दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जनवरी, 2021 ) । वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर में अज्ञात डम्फर ने साईकिल सवार व्यक्ति को रौदते हुए चला गया । जिससे साईकिल चालक मोहम्द रसीद, उम्र 40 जो कि सतमलपुर के लीची गाछी का निवासी हैं की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई ।

मौके पर आक्रोश में ग्रामीणों ने पहुंच कर सड़क जाम कर दिया । जाम लगने के बात पता चलने पर वीडियो अजमल परवेज मौके पर पहुंच कर लोगो को समझा बुझा कर, जाम को खाली कराया । इसके साथ ही मौके पर मृतक के परिजन को 23,000 का चेक भी दिया।

जिसमें 💰3000 कबीर अंत्येष्टि के साथ 💰20,000पारिवारिक लाभ की राशि शामिल है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर अंतपरीक्षण के लिए भेज दिया । प्राथमिकी दर्ज कर घटना का अनुसंधान शुरू किया गया। 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रखंड संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments