कुशेश्वर स्थान कुबोटन गांव के 03 साल के बच्चा को जान बचाने में सफल रहा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार

 कुशेश्वर स्थान कुबोटन गांव के 03 साल के बच्चा को जान बचाने में सफल रहा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार

जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

  जीवन और मौत से जूझ रहा तीन वर्षीय बालक की बची जान

दरभंगा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 दिसम्बर, 2020 ) । कुशेश्वर स्थान  कुबोटन गांव के 03 साल के बच्चा को जान बचाने में सफल रहा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार । बताया जाता है की दरभंगा NSUI के कड़ी प्रयास से विगत दिनों से इलाजरत नन्हे मुन्ने प्यारा बच्चा कुशेश्वर स्थान का भविष्य जिसको जान बचाने के लिए o+ ब्लड देना अतिआवश्यक था । इनको जानकारी मिला रातोरात अपने सदस्यों औऱ फेसबुक दोस्तो के बीच सार्वजनिक किये हमारे भाई समान रजत रंजन कुमार ने दरभंगा NSUI का आग्रह स्वीकार किया और मानवता दिखाते हुए स्वेक्षा से रक्दान कर 03 साल का उगता सूरज का जान बचाया। दरभंगा NSUI रजत रंजन कुमार का सदा ऋणी रहेगी । अन्य साथीयो को भी बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुए श्री त्रिभुवन ने कहा  हमे सेवा करने में हिम्मत देते और सहयोग के लिये भी आगे आते हैं। उपरोक्त जानकारी प्रेस को वाट्सएप माध्यम से त्रिभुवन कुमार जिलाध्यक्ष दरभंगा NSUI ने दिया । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा चीफ ब्यूरो समस्तीपुर बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments