बेटे-बहू के प्रताड़ना से आजिज आकर एक वृद्ध महिला करेह नदी में कुदकर आत्महत्या करने पर थी अमादा ग्रामीणों के प्रयास से बची जान

 बेटे-बहू के प्रताड़ना से आजिज आकर एक वृद्ध महिला करेह नदी में कुदकर आत्महत्या करने पर थी अमादा ग्रामीणों के प्रयास से बची जान

जनक्रान्ति कार्यालय से रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो धीरज कुमार पोद्दार की रिपोर्ट 

   आत्महत्या करने को आतुर वृद्ध महिला सागर देवी

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अक्टूबर, 2020 ) । बेटे-बहू के प्रताड़ना से आजिज आकर एक वृद्ध महिला करेह नदी में कुदकर आत्महत्या करने पर अमादा थी । ग्रामीणों के प्रयास से बची जान । मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिला के गढ़पुरा वार्ड नं० के निवासी एक महिला सागर देवी अपने बेटे एंव बहू की प्रताड़ना से आजिज आकर आज समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के राजघाट स्थित करेह नदी में छलांग लगाने आ पहुंची । आत्महत्या करने को लेकर करेह नदी में छलांग लगा रही थी । अचानक वहां के ग्रामीणों की नजर पड़ गया । उसके बाद राजघाट के ग्रामीणों द्वारा वृद्ध महिला को नदी से वापस निकाला गया। जिससे आत्महत्या का प्रयास विफल हो गया।

बताते है सागर देवी ग्राम गढ़पुरा की वार्ड 10 की रहने वाली वृद्ध विधवा महिला है । जो परिवार के आपसी कल्लह विवादों के कारण अपनी इहलीला समाप्त करने हसनपुर के राजघाट पहुंची । गढ़पुरा से राजघाट कैसे पहुंची बताने में असमर्थ है । वहीं स्थानीय लोगों की नजर पड़ने पर नदी से उक्त महिला को वापस लाया गया । वृद्ध आत्महत्या करने करेह नदी में छलांग लगा रही थी । वहीं उक्त महिला द्वारा बताया गया की दो-चार कठ्ठा जमीन है। इसके साथ ही वृद्धावस्था पेंशन ४००/- रु० मिलता है । पुत्र बधू द्वारा डायन जोगन का आरोप लगाते हुए रोजाना गालीगलौज मेरे साथ किया जाता हैं । जिससे आजिज आकर अपनी जान नदी में कुदकर देने का प्रयास की । वहीं इस मामले की जानकारी वृद्ध महिला के परिवार जनों तक स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास किया जा रहा है वहीं पुलिस के द्वारा भी सूूचना भेजवा दिया गया है। फिलहाल महिला सुरक्षित है।

समस्तीपुर कार्यालय से रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरों धीरज कुमार पोद्दार की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti.....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित