पंचायत आम चुनाव, 2021 तृतीय चरण में उजियारपुर एवं दलसिंहसराय में 08 अक्टूबर को 05.00 बजे संध्या तक होगा मतदान

 पंचायत आम चुनाव, 2021 तृतीय चरण में उजियारपुर एवं दलसिंहसराय में 08 अक्टूबर को 05.00 बजे संध्या तक होगा मतदान

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


ई0वी0एम0 के साथ-साथ मतपेटिकाओं के माध्यम से मतपत्र पर मोहर लगाकर किया जाएगा सम्पन्न

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अक्टूबर, 2021 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति संख्या : 03 दिनांक 06.10.2021के माध्यम से दी गई जानकारी अनुसार बताया जाता है की पंचायत आम चुनाव, 2021, तृतीय चरण उजियारपुर एवं दलसिंहसराय में 08 अक्टूबर को मतदान होना है । इसको लेकर जारी दिशा निर्देश में बताया गया है कि
01. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार पंचायत आम चुनाव, 2021 के तृतीय चरण का मतदान समस्तीपुर जिला अन्तर्गत उजियारपुर एवं दलसिंहसराय में दिनांक 08.10.2021 को होना निर्धारित है। मतदान प्रातः 07.00 बजे से 05.00 बजे अपराह्न तक होगा। यह मतदान ई0वी0एम0 के साथ-साथ मतपेटिकाओं के माध्यम से मतपत्र पर मोहर लगाकर सम्पन्न किया जायेगा।
02. तृतीय चरण से संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों का गठन कर नियुक्ति पत्र कार्मिक कोषांग द्वारा निर्गत किये जा चुके हैं। सभी मतदान दलों को दिनांक 06.10.2021 को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में योगदान का निदेश दिया गया है। योगदान के पश्चात् उन्हें अंतिम नियुक्ति पत्र हस्तगत कराया जायेगा, जिसमें यह उल्लेख होगा कि उन्हें किस मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त किया गया है। मतदान दलों को प्रखंड मुख्यालय से ही मतदान सामग्रियाँ आज दिनांक 06.10.2021 को उपलब्ध करायी गयी है, इसके पश्चात् उन्हें कर्णांकित मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान करना होगा।
03.तृतीय चरण से संबंधित उजियारपुर एवं दलसिंहसराय के मतदान केन्द्रों को उनके भौगोलिक स्थिति के आलोक में उजियारपुर प्रखंड- 184 एवं दलसिंहसराय प्रखंड- 102 कुल- 286 गश्ती दल-सह-ई0वी0एम0 एवं मतपेटिका संग्रह दल से सम्बद्ध किया गया है। प्रत्येक गश्ती दल-सह-ई0वी0एम0 एवं मतपेटिका संग्रह दल में एक-एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कार्मिक कोषांग द्वारा की गयी है।
04. इनके साथ संबंधित प्रखंड मुख्यालय से पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल प्रतिनियुक्त होंगे। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी दिनांक 07.10.2021 को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में योगदान करेंगे। वहीं उन्हें अंतिम नियुक्ति पत्र हस्तगत कराया जायेगा, जिसमें यह उल्लेख होगा कि कौन-कौन सा मतदान केन्द्र उनसे सम्बद्ध किया गया है।
05. सभी पेट्रोलिंग पार्टी को उपरोक्त निर्धारित स्थान से सामग्रियाँ उपलब्ध करायी जायेगी। सामग्रियाँ प्राप्त करके सभी पेट्रोलिंग दल अपने-अपने क्षेत्र में जायेंगे तथा सम्बद्ध मतदान केन्द्रों का दौरा कर यह सुनिश्चित हो लेंगे कि उनसे सम्बद्ध सभी मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी एवं सशस्त्र बल पहुँच चुके हैं। यदि किसी मतदान केन्द्र पर मतदान दल नहीं पहुँचे हो तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित प्रखंड नियंत्रण कक्ष/अनुमंडल नियंत्रण कक्ष एवं जिला नियंत्रण कक्ष को देते हुए उक्त मतदान केन्द्र पर कर्मी/सशस्त्र बल पहुँचवाने में सक्रिय योगदान करेंगे।
06. पेट्रोलिंग मजिस्टेªट ई0वी0एम0 एवं मतपत्र आदि मतदान के दिन 05.00 बजे पूर्वाह्न अपने अधीन सभी मतदान केन्द्रों के पीठासीन पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त सशस्त्र पुलिस बल की उपस्थिति में निश्चित रूप से प्राप्त करायेंगे तथा कर्णांकित मतदान केन्द्र पर स्टेटिक हो जायेंगे।
07. मतदान समाप्ति के पश्चात् पीठासीन पदाधिकारी से पोल्ड ई0वी0एम0 एवं मतपेटिका एवं अन्य पैकेट प्राप्त कर महिला आई0टी0आई0 कॉलेज, मोरदीवा, समस्तीपुर स्थित बज्रगृह के लिए प्रस्थान करेंगे, जहाँ उन्हें पोल्ड ई0वी0एम0 एवं मतपेटिका तथा अन्य पैकेट्स को जमा करना है। वे अपने साथ सम्बद्ध मतदान केन्द्रों के पीठासीन पदाधिकारी को भी ई0वी0एम एवं मतपेटिका संग्रह केन्द्र पर लायेंगे। अपनी इस वापसी यात्रा के दौरान उन्हें अनावश्यक रूप से कहीं भी ठहरना नहीं है।
08. पंचायत आम चुनाव, 2021 के तृतीय चरण के मतदान की प्रक्रिया पर सतत् निगरानी रखने हेतु पंचायत स्तर पर सेक्टर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। दलसिंहसराय 14 में एवं उजियारपुर 28 की प्रतिनियुक्ति की गई है।
09. सभी सेक्टर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी अपने प्रभार के मतदान केन्द्रों के बारे में प्रत्येक 2-2 घंटे पर मतदान की गतिविधियाँ/मतदान का प्रतिशत या अन्य कोई विशेष सूचना यदि कुछ हो तो जिला निंयत्रण कक्ष/अनुमंडल नियंत्रण कक्ष को द्रूतगामी साधन से देंगे।
10. जिला स्तर पर विस्तृत जिला संचार योजना  (District Communication Plan) (District Communication Plan) बनाई गई है, जिसमें यथासंभव मतदान केन्द्र के निकटतम दूरभाषों को चिन्हित किया गया है एवं सूचना सभी गश्ती-सह-ई0वी0एम0 एवं मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारी, सभी सेक्टर पदाधिकारी, जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी को भी उपलब्ध करायी गयी है। सभी सेक्टर दंडाधिकारी/गश्ती-सह-ई0वी0एम0 एवं मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारी उक्त योजना में अंकित दूरभाष का पूर्ण उपयोग करते हुए मतदान केन्द्र, वहाँ चल रहे मतदान की प्रक्रिया/अवस्था एवं संबंधित मतदान केन्द्रों के बारे में कोई शिकायत हो तो सूचना की संपुष्टि कर तुरंत उस मतदान केन्द्र का भ्रमण करेंगे एवं उसकी जाँच करने के पश्चात् आवश्यक कार्रवाई करते हुए जाँच प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को देंगे।
11. सेक्टर पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी मतदान समाप्ति के पश्चात् यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रभार के मतदान केन्द्रों का पोल्ड ई0वी0एम0 एवं मतपेटिका तथा अन्य आवश्यक कागजात गश्ती-सह-ई0वी0एम0 एवं मतपेटिका संग्राहक दंडाधिकारी द्वारा प्राप्त कर पीठासीन पदाधिकारी के साथ बज्रगृह में जमा नहीं हो जाती है, तब तक उनकी ड्यूटी समाप्त नहीं समझी जाएगी।
12. सेक्टर पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान समाप्ति तक अपना पंचायत मुख्यालय नहीं छोड़ंेगे। मतदान समाप्ति उपरांत पोल्ड ई0वी0एम0 एवं मतपेटिका के साथ महिला आई0टी0आई0 कॉलेज, मोरदीवा, समस्तीपुर स्थित बज्रगृह तक साथ आएँगे एवं पोल्ड ई0वी0एम0 एवं मतपेटिका जमा होने के उपरांत जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे कि पोल्ड ई0वी0एम0 एवं मतपेटिका को जमा कर दिया गया है तदोपरांत मुख्यालय छोड़ रहें हैं।
13. पंचायत आम चुनाव, 2021 के तृतीय चरण के मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखने तथा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सुनिश्चित कराने हेतु प्रखंड को 4-4 पंचायत को जोन में बाँटते हुए जोनल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
14. जोनल दंडाधिकारी का यह दायित्व होगा कि वे मतदान के एक दिन पूर्व पहुँचकर क्षेत्र की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लेंगे। जोनल दंडाधिकारी मुख्य रूप से स्ट्राईकिंग फोर्स का कार्य करेंगे ताकि उनके क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान पर किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत कारगर कार्रवाई करेंगे।
15. मतदान के दिन प्रातः 7.00 बजे अपने क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रारंभ होने की सूचना एवं तदुपरांत प्रति घंटा मतदान का प्रतिशत/खैरियत प्रतिवेदन/आवश्यक सूचनाओं का संग्रहण सेक्टर दंडाधिकारियों के माध्यम से करेंगे एवं जिला नियंत्रण कक्ष/अनुमंडल नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करायेंगे। अपने अधीनस्थ सेक्टर दंडाधिकारियों/गश्ती दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों/ पुलिस बल के माध्यम से शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, भयमुक्त एवं निष्पक्ष वातावरण में मतदान संपन्न हो इसके लिए वो पूर्णतः जिम्मेवार होंगे।
16. पंचायत आम चुनाव, 2021 के तृतीय चरण के मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखने तथा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सुनिश्चित कराने हेतु उजियारपुर प्रखंड में 04 एवं दलसिंहसराय में 02 सुपर जोनल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
17. उजियारपुर एवं दलसिंहसराय प्रखंड में दिनांक 08.10.2021 को होने वाले मतदान के अवसर पर प्रखंड स्तर पर निम्न प्रकार वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है।
उजियारपुर प्रखंड - श्री जन्मेजय शुक्ला, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, दलसिंहसराय मो0-8544412385
दलसिंहसराय प्रखंड श्री राम बाबु कुमार, अनु0लो0शि0नि0पदाधिकारी, दलसिंहसराय मो0-7892124018
18. प्रतिनियुक्त वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपने-अपने सम्बद्ध प्रखंड के नियंत्रण कक्ष सम्पूर्ण वरीय प्रभार रहेंगे तथा मतदान के दिन प्रखंड नियंत्रण कक्ष में रहकर मतदान को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे तथा आवश्यकतानुसार संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक सहयोग करेंगे।
19. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह- जिला दंडाधिकारी, समस्तीपुर का संयुक्त ब्रिफिंग:- उजियारपुर एवं दलसिंहसराय प्रखंड के सेक्टर/जोनल/सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी दिनांक 07.10.2021 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह- जिला दंडाधिकारी, समस्तीपुर द्वारा संयुक्त ब्रिफिंग कार्यक्रम में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे:-
उजियारपुर प्रखंड-चन्द्रमणि देवी स्मारक, सैन्य प्रशिक्षण केन्द्र, उजियारपुर, समस्तीपुर समय-पूर्वा0 10ः30 बजे। दलसिंहराय प्रखंड- जिला परिषद् डाक बंगला दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के सामने दलसिंहसराय समय पूर्वा0 11ः30 बजे।
20. अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पंचायत आम चुनाव, 2021 के अवसर पर अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सम्पूर्ण रूप से जिम्मेवार होंगे। वे अपने क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले मतदान केन्द्रों पर सघन पर्यवेक्षण/अनुश्रवण सुनिश्चित करेंगे एवं यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान हो रहा है।
21. जिला प्रशासन शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान कराने को कृत संकल्प है। इसके लिए अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से कानून के विधान के आलोक में आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। यदि फिर भी कोई व्यक्ति या व्यक्ति समूह गड़बड़ करने का प्रयास करें तो उससे सख्ती के साथ निपटना होगा। आवश्यक होने पर बल के प्रयोग से तनिक भी हिचकिचाना नहीं है। जरूरत केवल मुस्तैद एवं चौकस रहने की है, क्योंकि कार्य में शिथिलता किसी भी परिस्थिति में क्षम्य नहीं होगी।
उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar.द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित