बीआरसी में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के खिलाफ इनौस ने शुरू किया आमरण अनशन

 बीआरसी में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के खिलाफ इनौस ने शुरू किया आमरण अनशन

अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे इनौस जिला सचिव कृष्ण कुमार 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

ताजपुर/समस्त्तीपुुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 दिसम्बर, 2020 ) । ताजपुर बीआरसी में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के खिलाफ इनौस के बैनर तले सोमवार को बीआरसी पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया गया । अनशनकारी इनौस जिला सह सचिव कृष्ण कुमार को भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने माला पहनाकर जोरदार नारेबाजी के साथ अनशन पर बैठाया ।

कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार अनियमितता को बढ़ावा देने वाले बीआरपी अरविंद प्रसाद, संजीत कुमार, अजय कुमार, सदीक खान को हटाकर पदस्थापित विद्यालय में विरमित करने, शिक्षक कमलेश्वर प्रसाद को इनके चकमधौल विद्यालय में भेजने, आदेशपाल चंद्रभुषण प्रसाद द्वारा बीआरसी में अवैध उगाही पर रोक लगाने, निष्ठा प्रशिक्षण में शिक्षकों के यात्रा व्यय एवं अन्य राशि में भारी अनियमितता कर लाखों रूपये दुरूपयोग एवं गबन की उच्च स्तरीय जांच कराने, चकमोतीपुर विद्यालय के पंचायत शिक्षक अजय कुमार जो स्थापना से एक साथ दो-दो वेतन वर्षों से लेते रहने की जांच कर कारबाई करने- गबन की गई राशि लौटाने समेत अन्य मांगों को विस्तारपूर्वक रखते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज ने कहा कि मांगों पूरा किये जाने तक अनशन जारी रहेगा। सभा का संचालन इनौस जिला सचिव आशिफ होदा ने किया । 


 मौके पर इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार, प्रखंड सचिव नौशाद तौहीदी, मो० चांद, मो० अबुबकर, मनोज साह, मुकेश कुमार गुप्ता, मुजफ्फर ईमाम, मो० इर्शाद, मो० कलीम परवेज, मो० शकील अहमद, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, रविरंजन, संजय शर्मा आदि ने सभा को संबोधित किया । 
वहीं बीईओ के आमंत्रण पर 05 सदस्यीये प्रतिनिधिमंडल ने 11 सूत्री मांग- पत्र सौपकर यथाशीघ्र कारबाई करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी । अनशनकारी कृष्ण कुमार ने ताजपुरवासियों से अनशन आंदोलन को समर्थन देकर सफल बनाने की अपील की । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments