जलनिकासी हेतु लगे पंपसेट बंद रखने पर अपने निर्देशानुसार जिलाधिकारी एफआईआर दर्ज करें- सुरेन्द्र

 जलनिकासी हेतु लगे पंपसेट बंद रखने पर अपने निर्देशानुसार जिलाधिकारी एफआईआर दर्ज करें- सुरेन्द्र

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

जलनिकासी हेतु लगे पंपसेट को बंद कर राशि बंदरबांट करने की शिकायत

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जुलाई 2021)। जलनिकासी हेतु लगे पंपसेट को बंद कर राशि बंदरबांट करने की शिकायत मिलने के बाद समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जलनिकासी हेतु लगे पंपसेट को बंद रखने पर संबंधित कार्य एजेंसी एवं अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी थी । बाबजूद इसके जलप्लावित ताजपुर प्रखण्ड, अंचल, कृषि कार्यालय पर लगे पंप सेटों को वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को बंद देखा गया । 


  इसे लेकर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि जलनिकासी के नाम पर पंपसेट, डीजल, ट्रेक्टर, जेसीबी, मजदूर आदि के नाम पर रूपये का बंदरबांट संबंधित अधिकारी, कर्मी आदि करते रहे हैं । उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा है कि जिलाधिकारी के चेतावनी के बाद भी जलनिकासी हेतु प्रखण्ड मुख्यालय समेत अन्य स्थानों पर लगे पंप बंद देखे गये हैं । उन्होंने बंद पंपसेट का विडियो जारी करते हुए संबंधित संचालक, कार्य ऐजेंसी आदि पर सरकारी कार्य में कोताही बरतकर राजस्व की हानि पहुंचाने की एफआईआर दर्ज करने की मांग की है ताकि आगे से कोई इस प्रकार की लापरवाही नहीं कर सके । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित