पंचायत आवास सहायक द्वारा मोटी रकम लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना से अवैधानिक ढ़ंग से आवास एलौट करने का ग्रामीण ने लगाया आरोप

पंचायत आवास सहायक द्वारा मोटी रकम लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना से अवैधानिक ढ़ंग से आवास एलौट करने का ग्रामीण ने लगाया आरोप

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


प्रखंड विकास पदाधिकारी बखरी को आवास सहायक द्वारा आवास एलौट सूची की जांच की मांग को लेकर दिया गया लिखित शिकायत पत्र

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 फरवरी, 2022 ) । बेगूसराय जिला के बखरी अनुमंडल अन्तर्गत बखरी प्रखण्ड क्षेत्र के चकचनरपत पंचायत निवासी अमित कुमार यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर पंचायत आवास सहायक पर अवैधानिक तरीकें से लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास का एलौटमेंट कर धड़ल्ले से  लाखों रुपए की अवैध उपरी कमाई करने में लगे हुऐ है का आरोप लगाया है। 


शिकायत कर्ता अमित कुमार यादव द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिऐ गए शिकायत पत्र में लिखा गया है की चकचनरपत पंचायत के वार्ड नं० :06 में पंचायत आवास सहायक द्वारा मोटी रकम लेकर पूर्व से बने छत्तदार मकान वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने हेतू सूची तैयार कर आवास योजना की राशि निकासी हेतू संपूर्ण कर आवश्यक कार्यवाही हेतू सम्प्रेषण किया जाता हैं।

जबकि इसी वार्ड के अन्य गरीब व्यक्ति का नाम नहीं जोड़ा गया है। जो निंदनीय के साथ साथ जांच का विषय बन गया है। पूर्व से बने मकान वाले की सूची निम्नलिखित रुप से इस प्रकार हैं- बेबी देवी पति बिरजू राय, नीतू देवी पति शंभू राय, मिनती देवी पति सुशील राय, बबिता देवी पति स्व० रंजीत राय, सोनी देवी पति अंगज राय , रीता देवी पति अनिल राय सभी निवासी वार्ड नं० :06 चकचनरपत ,बखरी बेगूसराय के नाम मोटी रकम लेकर अवैधानिक तरीकें से सूची बना एलौटमेंट किया गया है।
श्री अमित ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बखरी से सूची की जांच करवाने की मांग करते हुए शिकायत पत्र की प्रतिलिपि अनुमंडलाधिकारी को भी देकर सूची की जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग किया है।

वहीं इस संदर्भ में जब आवास सहायक से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा की विडियों साहिबा को सब मालूम है अगर ऐसा होगा तो सूची से नाम काट दिया जाएगा ।द्वेषभाव से आवेदन किया गया है।वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आवास सहायक वार्ड सचिव बनाने के नाम पर कईएक व्यक्ति से भी अवैधानिक राशि की वसूली कर झांसा देने का काम किया गया है।

अब ऐ सही या गलत जांच का विषय बिन्दु अवश्य बन जाता है। इसकी निष्पक्षता से जांच अवश्य होनी चाहिए । उपरोक्त संवाद की राज्य सरकार के जांच एजेंसी से निष्पक्ष जांच की मांग भ्रष्टाचार विरोधी संगठन एंटी करप्शन एण्ड क्राईम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने प्रेस के माध्यम से किया है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित