गोवर्धन पुलिस की गुंडई पत्रकारों और व्यापारी नेताओं से की नोकझोंक

 गोवर्धन पुलिस की गुंडई पत्रकारों और व्यापारी नेताओं से की नोकझोंक


बिना मास्क ड्यूटी कर रही गोवर्धन पुलिस कर रही पत्रकारों से अभद्रता

Jankranti office Report Dr. Keshav Aacharya Goswami senior advocate journalist

गोवर्धन/मथुरा, उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई,2021 ) । कस्बा गोवर्धन में जगह-जगह बेरिकेटिंग से  कस्बे के लोगों को घर आने जाने में काफी दिक्कतों को करना पड़ रहा सामना पुलिस ने नहीं जाने दिया घर तो हुई नोकझोंक । बताते हैं कि मथुरा मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर श्री गोवर्धन में मुड़िया मेला निरस्त होने से लोगों को काफी परेशानी हुई तो वही गोवर्धन पुलिस प्रशासन ने कस्बे के लोगों की नाक में दम कर दिया है।

दानघाटी मंदिर परिसर और परिक्रमा मार्ग पर तैनात पुलिस ने कस्बे के नागरिकों के साथ अभद्रता की और अपने घर आने जाने में काफी समस्या लोगों को हो रही थी । लेकिन पुलिस ने उनको फटकारते हुए वहां से भगा दिया और जब पत्रकार मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने पत्रकार के साथ भी अभद्रता की तो वही मौके पर व्यापारी नेता अमित अग्रवाल पहुंचे तो वही अमित शर्मा नाम के एक दरोगा ने पत्रकारों और व्यापारी नेताओं से अभद्रता की ।

पत्रकारों ने कहा कि इनको अपने घर आने जाने दिया जाए । लेकिन अमित शर्मा नाम का दरोगा अपनी तानाशाही दिखाते हुए पत्रकारों पर तानाशाही दिखाने लगा और व्यापारी नेताओं से अभद्रता बोलने का तरीका अपना रहा था ।

पत्रकार रितिक मुखिया ने कोतवाल गोवर्धन प्रदीप कुमार को फोन मिलाया तो कोतवाल की बात कराई तो विपिन शर्मा दरोगा ने कहा कि मैं किसी कोतवाल को नहीं जानता मैं बात नहीं करूंगा । कोतवाल से इतने बड़े हो गए विपिन दरोगा की कोतवाल की बात नही मानी ।

कोतवाल को विपिन दरोगा ने  इग्नोर कर दिया । उत्तर प्रदेश पुलिस गुंडा गर्दी करती रोजाना कहीं ना कहीं नजर आ रही है । जहां श्रद्धालुओं को रोकने के लिए पुलिस लगाई थी ।

वहां आम जनता के लिए परेशानी खड़ी होती नजर आ रही है ।क्योंकि पुलिस खुले में गुंडई करती नजर आ रही है तो वही बिना मास्क के नजर आ रही है पुलिस । उपरोक्त संवाद Dr. Keshav Aacharya Goswami senior advocate journalist ने प्रेस को दिया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित