दिल्ली पुलिस की छवि खराब करने की बातें करने वाले अपराधियों भू-माफियाओं के संरक्षणकर्ता जांच अधिकारी की बैचेनियाँ बढ़ी

 दिल्ली पुलिस की छवि खराब करने की बातें करने वाले अपराधियों भू-माफियाओं के संरक्षणकर्ता जांच अधिकारी की बैचेनियाँ बढ़ी

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

अपराधियों भू-माफियाओं के संरक्षणकर्ता मंडावली थाने के उपनिरीक्षक संतोष कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून-1988 के तहत कानूनी कार्यवाही करने की मांग

समाचार डेस्क/नई दिल्ली भारत(जन क्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 16 जून 2021) उल्लेखनीय है कि कानून अदालतों के मददगार भ्रष्टाचार सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ लिखते हुए 1974 निस्वार्थभाव से समाज की सेवा करने वाले स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य जगदीश सक्सेना को जांच का झांसा दे अपराधियों भू-माफियाओं के संरक्षणकर्ता मंडावली थाने के उपनिरीक्षक संतोष कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून-1988 के तहत कानूनी कार्यवाही के लिए 11 जून 2021 डी.डी नंबर: 11 पर दिल्ली पुलिस के विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराने के उपरांत विजिलेंस ने बताया शिकायत नंबर: 81610012107497 दिनांक: 11जून तत्काल एसएचओ विजिलेंस कानूनी कार्यवाही के लिए फारर्वड की गई उपरोक्त मामले में लिखित ब्यांन देने वाले शिकायतकर्ता ने बताया सभी थानों के विपरीत कार्य करने वाले मंडावली थाने में प्राप्त की गई शिकायत की जानकारी नही देना सबसे बड़ा इत्तेफाक शिकायतों को व्यापार बना धन वसूली का धंधा करने वाले जांच अधिकारी संतोष कुमार उपनिरीक्षक की बैचेनियाँ बढ़ने से साँप के मुँह में छछूंदर जैसी हालात हो गई है उनसे न उगला जा रहा है और न निंगला जा रहा है ईस्ट जिला के उपायुक्त दीपक यादव पुलिस उपायुक्त के आदेश पर 10 दिनों में जांच रिपोर्ट उपलब्ध करा मनगढ़ंत झूठी फर्जी जांच में संतोष कुमार उपनिरीक्षक ने बताया सबूत मांगने पर उपलब्ध नहीं कराए लाँज की गई एडीजी इन्टरी विडियोग्राफी 42ए 20 मार्च 2021 शिकायत दर्ज की जा सकती है शिकायत 17 मई 2021 के साथ सबूतों को उपलब्ध कराते हुए आरटीआई के अंतर्गत अधिक राशि: अदा कर उपलब्ध कराई गई जांच रिपोर्ट की दुबारा नकल सत्यप्रति  एफआइआर गिरफ्तारी वांरट की नकल सत्यप्रति मांगने पर झूठी फर्जी जांच रिपोर्ट में बताया गया कोई एडीजी इन्टरी प्रविष्टि एफआइआर दर्ज नही है जबकि दीपक यादव पुलिस उपायुक्त के आदेश पर जांच में लाँज की गई एडीजी इन्टरी विडियोग्राफी 42ए 20 मार्च 2021 शिकायत दर्ज की जा सकती है बताया गया अपराधियों भू-माफियाओं के लिए बैचेनियाँ झेल रहे भ्रष्टाचार में लिप्त भ्रष्ट जांच अधिकारी संतोष कुमार ने जांच में बताया उन्हें कोई शिकायत सबूत प्राप्त नही हुए जबकि थाना प्रभारी मंडावली 17 मई 2021 शिकायत के साथ फर्द खतौनी सबूतों को उपलब्ध कराने के उपरांत सरेआम गलत झूठी फर्जी जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने वाले संतोष कुमार उपनिरीक्षक कहते हैं कि जितनी मेहनत झूठी खबर छापकर दिल्ली पुलिस की छवि खराब कर रहे हैं उसकी 2% भी सच्चाई से बता दें शिकायत की पूरी जानकारी दे प्रोपर्टी किसकी है कब से है जांच कर एफआइआर दर्ज की जा सकती है बिना कोई जानकारी दिए झूठा प्रचार कर रहे हैं दिल्ली-92 के पांडव नगर मदर डेयरी रोड प्रोपर्टी नंबर:-67 से राधा माधव प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से धोखाधड़ी जालसाजी ठगी करने वाले निदेशक मालिक महिंद्र सिंह उसके परिवार के सदस्यों के चहेते कजारिया टाईल सचिन हार्डवेयर के मालिकों का कोई लेना देना नही है जिसकी हकीकत से अदालत को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अपने आपको अदालत से बढ़कर समझने वाले जांच अधिकारी संतोष कुमार एक ऐसे क्रांतिकारी परिवार के सदस्य जगदीश सक्सेना को गलत झूठी फर्जी जांच रिपोर्ट उपलब्ध करवाकर सरेआम झूठ बोलते हुए अपराध कर रहे हैं जगदीश सक्सेना ने कहा आरटीआई के अंतर्गत गलत झूठी फर्जी जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने वाले सुप्रीम कोर्ट के जजमेंटों की अवमानना करने के दोषी संतोष कुमार उपनिरीक्षक को सबसे पहले तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे भेजते हुए दिल्ली पुलिस के विजिलेंस विभाग को भ्रष्टाचार निरोधक कानून-1988 के तहत आगे की कार्यवाही जारी करनी चाहिए जिससे शिकायतों को कमाई का धंधा बनाने वालों को मालूम हो सके उन्होंने यदि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया तो उन्हें तिहाड़ जेल की हवा खानी पड़ सकती है । 
8800727783, 9717218933,

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित