राजीव गांधी हत्याकांड में शामिल हत्यारे 10 जनपथ में मौजूद निर्दोष काट रहे सजा तेलंगाना सरकार खामोश "क्यों बचाना चाहती है हत्यारों को अपने ही जाल में फंसी सीबीआई"

 राजीव गांधी हत्याकांड में शामिल हत्यारे 10 जनपथ में मौजूद निर्दोष काट रहे सजा तेलंगाना सरकार खामोश "क्यों बचाना चाहती है हत्यारों को अपने ही जाल में फंसी सीबीआई"



सर्वोच्च न्यायालय को किया जा रहा गुमराह : अरविंद चित्रांश

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट

बरेली,उत्तर प्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 मार्च 2021 ) ।  सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की भ्रष्टाचार सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ आवाज़ बुलंद रखने वाले इतिहास पुरूष स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना पब्लिक यूनियन के अध्यक्ष प्यार चंद दिम्मी हिमाचल प्रदेश निवासी के द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों से अपने ही मकड़जाल में फंस चुकी है सीबीआई राजीव गांधी हत्याकांड में की गई सुरक्षा व्यवस्था की खामियाँ 10 जनपथ के सीसीटीवी कैमरों को ना खंगालने को लेकर 24 घंटे राजीव गांधी के साथ सायें की तरह रहने वाली हत्याकांड की मास्टरमांइड मुख्य दोषी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एंन्टोनियों मेंनियों पर शिकायतकर्ता जगदीश सक्सेना ने कई बड़े सवाल खड़े करते हुए भारत की स्वतंत्र जांच एजेंसी कहलाए जाने वाली सीबीआई के साथ टीआरपी के लोभी एबीपी न्यूज़ चैनल पर सवालियाँ निशान लगाते हुए देश को भर्मित कर साक्ष्यों को छिपाने के आरोप लगा झूठे आरोपों में फसाएं गए सभी निर्दोषों को 05 - 05/-करोड़ रूपए का मुआवजा दिलवाए जाने के साथ राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारियों के लिए आरटीआई के तहत जानकारी मांगने पर सीबीआई जवाब देने से कतरा रही है । जगदीश सक्सेना ने कहा देश की लोकल पुलिस सीबीआई में कोई फर्क नही रह गया है मजबूर लाचार मध्यमवर्गीयों गरीबों को झूठे बेबूनियाद आरापों में फंसा पड़ताड़नाए देने में देरी नही की जाती जिस विदेशी महिला की प्लानिंगनुसार हत्याओं झूठे आरोप दर्ज कराने का सिलसिला चलता आ रहा है उसके खिलाफ प्रयाप्त सबूत उपलब्ध कराने के बाद भी गिरफतारियाँ नही जबकि देश की न्यायप्रणाली गवाह सबूतों के बिहाफ पर सजा मुर्करर करती है देशवासियों के सामने इलैक्ट्रोनिक मिडिया पर शिकायतकर्ता की चुनौती को स्वीकार करते हुए जगदीश सक्सेना प्यार चंद दिम्मी से बहस करें सीबीआई...??? ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिहार कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित