मुखिया, पंचायत सेवक पर वार्ड सदस्या ने लगाया हर घर नल जल योजना मद्य में लाखों रुपए जबरन लेने का आरोप
मुखिया, पंचायत सेवक पर वार्ड सदस्या ने लगाया हर घर नल जल योजना मद्य में लाखों रुपए जबरन लेने का आरोप
जनक्रांति कार्यालय से धीरज कुमार पोद्दार अनुमंडल ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट ।
मुखिया, पंचायत सेवक पर वार्ड सदस्या ने लगाया आरोप
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जुलाई, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के कुण्डल 02 पंचायत के वार्ड सदस्या ने निम्मी गांव में नल जल योजना मद्य में लाखों रुपये मुखिया पंचायत सेवक द्वारा लेने का आरोप लगाया है । ग्रामीणों द्वारा वार्ड सदस्या के द्वारा दिये गए वक्तव्य का विडियों वायरल किया गया जिसमें खुलकर वृद्ध महिला वार्ड सदस्या ने अलग अलग दिए गए राशि का खुलासा किया है । उक्त योजना में घोटाले में शामिल लोग गांव से लेकर शहर तक है । बिचौलिया से सुशासन सरकार का हो रहा है विकास। इस तरह से हर घर नल जल कुंडल 02 के वार्ड 11 के वार्ड सदस्य ही बता रहे है की नल जल योजना में कितना घोटाला हुआ है । सुशासन की सरकार का सच सोचने पे जनमानस को मजबूर कर दे रहा है ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ धीरज कुमार पोद्दार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments