गिट्टी बालू सड़क के बगल में गिराने से दर्जनों दुर्घटना होने के बावजूद हसनपुर प्रशासन बना मुक दर्शक

 गिट्टी बालू सड़क के बगल में  गिराने से दर्जनों दुर्घटना होने के बावजूद हसनपुर प्रशासन बना मुक दर्शक

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मई,2021 ) ।
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र के परोड़िया पंचायत मालीपुर गांव में सड़क पर  गिट्टी बालू गिराने का काम  विगत कई वर्षों से हो रहा है।

रोसड़ा केलहुआ घाट मुख्य सड़क पर वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है। सड़क पर दर्जनों दुर्घटनाएं हुई है।

लेकिन बालू गिट्टी माफियाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है। यह सब कुछ धड़ल्ले से गिट्टी बालू माफियाओं द्वारा जारी है। इस और पुलिस प्रशासन व खनन विभाग के पदाधिकारी को जानकारी के बाद मौन धारण किए हुए हैं । पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी को भी इस ओर ध्यान नहीं है। स्थानीय लोगों ने कई बार  बालू गिट्टी गिराने से मना किया लेकिन  वह नहीं माने 

समस्तीपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जिले के आलाधिकारियों के आंखों के सामने रोजाना लाखों रुपये का गिट्टी व बालू का अवैध काला कारोबार हो रहा है। इस पर न तो समस्तीपुर पुलिस कार्रवाई कर रही और न ही पथ निर्माण विभाग। इस काला कारोबार से जहां माफिया का मनोबल बढ़ा हुआ है वहीं सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व का चूना लग रहा है।

यह चर्चा का विषय है कि आखिर ग्रामीण क्षेत्रों  के मुख्य सड़कों पर इस धंधे पर कौन लगाम लगायेगा जिले के कई बड़े पदाधिकारी इस सड़क से गुजरते हुए  बालू गिट्टी को सड़क पर देखते हैं  उक्त गिट्टी बालू माफियाओं द्वारा अवैध कारोबार चल ही रहा है अधिकारी देखते हुए भी आंख में पट्टी बांधकर चलते हैं स्थानीय लोगों ने उक्त बालू गिट्टी माफियाओं पर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग किया है । ताकि सड़क पर इस तरह का कारोबार करने में लोग परहेज करें तथा सड़क पर घटना दुर्घटना से बचा जा सके।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित