ट्री मैन पौधे वाले गुरुजी के 04 वर्षीय पुत्र ने भी बकस्वाहा छतरपुर जंगलों की रक्षा के लिए चिपको आंदोलन की किया शुरुआत

 ट्री मैन पौधे वाले गुरुजी के 04 वर्षीय पुत्र ने भी बकस्वाहा छतरपुर जंगलों की रक्षा के लिए चिपको आंदोलन की किया शुरुआत

जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 मई,2021)।

समस्तीपुर के ट्री मैन  पौधे वाले गुरुजी ने समस्तीपुर के धरती से दूसरा चिपको आंदोलन की शुरुआत किये और इस अभियान से हर हाल में बकस्वाहा छतरपुर की जंगल की रक्षा करेंगे चाहे इसके लिए उनको अपने प्राणों की आहुति ही क्यों न देना पड़े । इस मुहिम में जिला के मीडिया हाउस के रिपोर्टर अमरदीप नारायण प्रसाद पर्यवरण की संरक्षण की मुहिम को प्राथमिकता के साथ खास जगह देते है तक जनचेतना जागृत हो और जंगलों को काटने से रोका जा सके।
बिहार के विभिन्न जिला से और अन्य राज्यो up ,mp के भी पर्यावरण संरक्षण करने वाले लोगो ने जी जान से लगे हुए है।


इसी कड़ी में  ट्री मेन पौधे वाले गुरु जी ने कहा उनके 4 वर्षीय पुत्र प्रकृति सुमन के जिद्द के आगे मेरा कुछ नही चलता है। लैपटॉप प्रिंटर ऑन किया और आदेश हुआ पापा आप मेरे लिए भी गला वाला एक तख्ती प्रिंट कीजिए, जिस पर मेरा नाम अंकित होना चाहिए। गला में पहनकर और सिर में टोपी लगाकर कहने लगा कि अब हम भी मध्य प्रदेश के छत्तरपुर के बक्सवाहा जंगल के 02 लाख 15 हजार पेड़ को कटने से बचाने के मुहीम में  आपके साथ है।


        इसके सोच को देखकर मुझे भी ताज्जुब होता है कि 04 वर्ष के इस उम्र में इसे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जबरदस्त समर्पण।मेरे हर कार्यकलाप को देखते रहता है। मैं मना करता हूं अभी तुम्हारा पढ़ने का उम्र है तो कहने लगता है पापा आप करते हो तो मुझे भी बक्सवाहा को बचाने वाले आंदोलन में थोड़ा कूदने का मौका दीजिए। हम भी देशवासियों को प्रेरित करेगें।पर्यावरण प्रेमी, शिक्षक व पत्रकार अमरदीप नारायण प्रसाद
ने लगातार पौधा रोपण और पर्यावरण संरक्षण के कार्यो हमेशा प्राथमिकता से जनचेतना जगाने के लिए मीडिया के माध्यम से हमेशा सहयोग देते रहते है।आप भी इस पर अपना आशीर्वाद बनाएं रखें।
#savebuxwahaforest 
#indiastandwithbuxwaha
forest #Selfie_With_tree 
Green_Pathshala_BSS_CLUB,आपका एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट राजेश कुमार सुमन 9576036317 । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा

अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित