सदर अस्पताल के जननी वार्ड में भारी अनियमितता बरतने का जिलाधिकारी सहित स्वास्थ्य समिति से की गई शिकायत

 सदर अस्पताल के जननी वार्ड में भारी अनियमितता बरतने का जिलाधिकारी सहित स्वास्थ्य समिति से की गई शिकायत 

सदर अस्पताल समस्तीपुर के डॉ० आदिति रेहाना  एवं डॉ० मेघा के कार्य में कोताही से महिला प्रसूति राधा देवी के जान से खिलवाड़ करने  का आरोप लगाते हुऐ निलंबित करने की किया मांग

जनक्रान्ति बिहार कार्यालय उजैन्त कुमार की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 मार्च, 2021 ) ।  सदर अस्पताल समस्तीपुर के डॉ० आदिति रेहाना  एवं डॉ० मेघा के कार्य में कोताही से महिला प्रसूति राधा देवी के जान से खिलवाड़ किए जाने का लगा आरोप । बताते हैं कि सुनीता देवी पति स्वर्गीय महेंद्र राज निवासी ग्राम जगदीशपुर रामी पोस्ट चक हाजी थाना समस्तीपुर मुफस्सिल जिला समस्तीपुर का स्थाई निवासी हूं  दिनांक 13 जून 21 को मैं अपनी लड़की राधा कुमारी जो कि प्रसव के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लेकर करीब 9:30 बजे रात्रि में पहुंची राधा कुमारी को काफी दर्द पेट में हो रहा था मैंने राधा कुमारी के नाम से अस्पताल से उर्जा भी बनवाई उस समय डॉक्टर अदिति अपने कक्ष में थी मैंने पूजा लेकर आदित्य को दिखलाइए तो डॉक्टर अपनी बोली कि पेशेंट दर्द से कराह रही है इसे हम एक इंजेक्शन दे देते हैं दर्द कम नहीं होगा तो राधा को ऑपरेशन करना पड़ेगा डॉक्टर आदि के द्वारा खून जांच एवं अल्ट्रासाउंड करवा कर रिपोर्ट लाने को कहा कि जो कि दिनांक 13. 3 को दिन रविवार था । जिस कारण उक्त जांच में प्राइवेट में मॉडल जांच घर काशीपुर समस्तीपुर रविवार को कराकर एवं अल्ट्रासाउंड का रिपोर्ट लाकर जब मैंने अस्पताल पहुंचे तो उस समय डॉक्टर रेहाना ड्यूटी पर थी मैंने उस वक्त जांच रिपोर्ट एवं अल्ट्रासाउंड रेहाना को दिखलाई तो उसने समय अभी पूरा नहीं हुआ है आपका 2 अप्रैल का समय इसलिए अभी ऑपरेशन नहीं होगा । लेकिन रिपोर्ट के अनुसार राधा कुमारी का प्रसव  समय पूरा हो चुका था । ऑपरेशन करना अनिवार्य था । राधा की हालत भी काफी बिगड़ने लगी तो डॉक्टर मेघा ने ऑपरेशन करने के लिए मुझसे बांड भी भरवा लिया । उसके बाद डॉक्टर रेहाना द्वारा डॉ० मेघा को बुलाया गया । तो मेघा बोली कि 40 मिनट के अंदर पिछला टांका फट जाएगा एवं बच्चा पेट में दौड़ने लगेगा और ऑपरेशन करने से इंकार कर दिया और एवं डॉ० मेघा ने सुझाव दिया कि समय कम है प्रसूति राधा कुमारी को प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर ऑपरेशन करवा सकती है । डॉक्टर रेहाना एवं डॉक्टर मेंघा  ने सामान्य प्रसव कराने का कोई प्रयत्न शल्य क्रिया के द्वारा प्रसव कराने का कोई प्रयास नहीं किया । जो सरकारी नियमों एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों का विस्तृत कर्तव्य हिंसा एवं मनमाने पन का परिचालक है । इस गरीब महिला के प्रसूता के प्रति किसी तरह की हमदर्दी नहीं हुई जननी की तकलीफ बढ़ती गई बल्कि उसे हॉट डांट फटकार कर एवं जलील करके डीएमसीएच रेफर किया गया । जब की जननी की स्थिति काफी खराब हो गई थी । इनके द्वारा ट्रांसफर करने के बाद उनकी उपस्थिति में दरभंगा जाने के क्रम में जच्चा-बच्चा की जान भी जा सकती थी । प्रसूता की मां एक गरीब अनुसूचित जाति की महिला अपनी बेटी की जान को रक्षार्थ दर दर से कर्ज लेकर किसी प्रकार समस्तीपुर के निजी नर्सिंग होम श्री राम जानकी अस्पताल एवं चाइल्ड केयर काशीपुर में भर्ती कराई । भर्ती कराने के पश्चात शल्य चिकित्सक द्वारा प्रसव सामान्य कराया गया। प्रसूता श्रीमती राधा कुमारी ने एक स्वस्थ लड़का को जन्म दिया। बच्चे के नाजुक स्थिति को दिखाकर उसे प्राइवेट क्लीनिक में भेजा गया । उस गरीब महिला का लगभग ₹40000 खर्चा हो गया है । जब के सदर अस्पताल समस्तीपुर में हाईटेक प्रसव कक्ष, शल्य कक्ष एस. आई. सी. यू. के साथ ही जननी की सुरक्षा व्यवस्था काफी सुदृढ़ है । जिस पर सरकार का माह में लाखों लाख खर्च होता है । किंतु उस सरकारी व्यवस्था का लाभ डॉ० आदित्य, डॉक्टर रेहाना, डॉ० मेघा के लापरवाही के कारण उक्त गरीब अनुसूचित जाति की गरीब महिला को नहीं मिल पाया एवं 40000 के कर्ज में फंस गई । जिसके लिए उक्त तीनों चिकित्सकों को क्यों नहीं दोषी माना जाए तथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अविलंब की मांग जिलाधिकारी समस्तीपुर सहित राज्य स्वास्थ्य समिति से प्रसूता की मां ने की हैं ।
ताकि भविष्य में किसी भी गरीब महिला को इस तरह की प्रताड़ना और जान से खिलवाड़ करने का मौका नहीं मिल सके । सरकारी चिकित्सक के इसी तरह की लापरवाही के कारण पूर्व में भी पिछले साल जनवरी 2020 में राधा कुमारी अपने प्रथम बच्चे की जान गंवा चुकी है जो दुखद एवं अमानवीय है । प्रशासन से अनुरोध की है कि उक्त चिकित्सक के विरुद्ध अविलंब नियमानुसार कार्रवाई की जाए साथ ही उनके लापरवाही के कारण गरीब महिला कर्ज में लिए गए राशि की भी भरपाई करवाने की मांग किया गया है ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिहार कार्यालय उजैन्त कुमार की रिपोर्ट  प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित