ताजपुर के सरसौना में माले का सदस्यता भर्ती सह संकल्प सभा आज भाकपा माले के आंदोलन से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता

 ताजपुर के सरसौना में माले का सदस्यता भर्ती सह संकल्प सभा आज भाकपा माले के आंदोलन से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


शपथ पत्र का सामूहिक पाठ कर माले को मजबूत करने का लिया गया संकल्प

सरसौना पार्टी शाखा का सचिव सर्वसम्मति से चुने गए मो० शकील

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 01 फरवरी, 2022 )। भाकपा माले के कार्यक्रम से प्रभावित होकर दर्जनभर से अधिक युवा, किसान, मजदूर,महिला ने मंगलवार को प्रखण्ड के सरसौना में भाकपा माले की सदस्यता ली ।

इसमें शकीला खातुन, मो० दुलारे, मो० ईशाक, मो० गिलमआन, अब्दूल कादीर, जहिरूल खातुन, अर्जुन कुमार, मो० इरशाद, आनंदलाल ठाकुर, मो० रिजवान आदि प्रमुख हैं ।

इस दौरान "भाकपा माले:एक संक्षिप्त परिचय" किताब का सामूहिक पाठ कर मुख्य विंदुओं पर प्रकाश डाला गया ।

तत्पश्चात नये सदस्यों को पार्टी के शपथ पत्र का सामूहिक पाठ कराया गया ।
मौके पर माले जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा, किसान महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रखण्ड कमिटी सदस्य मो० एजाज, मो० एकरामुल खान, मो० सज्जाद आदि उपस्थित थे ।

इस दौरान एक शाखा का भी पुनर्गठन कर इसका शाखा सचिव मो० शकील को चुना गया।


मौके पर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखण्ड में लगातार विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को भ्रष्टाचार मुक्त करने, दलित- गरीब- अक्लियत की हक- अधिकार के लिए संघर्ष चलाने, नफरत की राजनीति पर लगाम लगाने, सरकारी एवं सामंति जुल्म- उत्पीड़न रोकने, किसान- मजदूर, महिला, छात्र- युवाओं की हक- अधिकार को लेकर संघर्ष चलाया जा रहा है. इसका प्रखण्ड में जोरदार चर्चा है ।

इससे प्रभावित होकर प्रखण्डवासी माले को मजबूत बनाना चाहते है ताकि संघर्ष को और मजबूती प्रदान किया जा सके । माले सचिव ने भाकपा माले में जुड़ने वाले तमाम नये सदस्यों का संघर्ष के साथी बनने का स्वागत किया है ।

 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित