पोखर से 12 घंटे होने के बाबजूद प्रशासन द्वारा शव को नहीं निकाले जाने से आक्रोशित लोगों ने किया सिरसिया के पास मुख्य सड़क मार्ग को किया जाम

 पोखर से 12 घंटे होने के बाबजूद प्रशासन द्वारा शव को नहीं निकाले जाने से आक्रोशित लोगों ने किया सिरसिया के पास मुख्य सड़क मार्ग को किया जाम


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


ताजपुर के सिरसिया बालू मंडी पोखर में डूबे व्यक्ति का शव 12 घंटे से अधिक समय से बीत जाने के बाद भी शव निकालने को लेकर प्रशासन सक्रिय नहीं

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 फरवरी, 2022)। समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत सिरसिया बालू मंडी पोखर के किनारे मल मूत्र त्याग करने के दरम्यान पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में डूब जाने के कारण मौत हो गई ।

मृतक सूरज सदा, पिता-नूनू सदा,निवासी मनिका जो अपने ससुराल सिरसिया आये हुए थे । उनके ससुर का नाम धथूरी सदा बताया जा रहा है जो कल रात्रि करीब 8-30 बजे पेशाब करने के दौरान पोखर में डूब गये थे ।

12 घंटे बाद भी पोखर से शव को निकालने को लेकर प्रशासनिक सक्रियता नहीं रहने देखने पर आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर पटना मार्ग को सिरसिया के पास जाम कर दिया है ।

इधर भाकपा माले नेत्री सह ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने प्रशासनिक लापरवाही की निंदा करते घटना की जांच कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग एवं लेटलतीफी के जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है ।


समाचार लिखे जाने तक सड़क मार्ग पर लम्बी दूरी तक जाम की झाम लग गई। जाम स्थल पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नहीं थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित