हर कोशिश एक इतिहास लिखती है :- डॉ॰ मनोज कुमार, मनोवैज्ञानिक

 हर कोशिश एक इतिहास लिखती है :- 

 डॉ॰ मनोज कुमार, मनोवैज्ञानिक

आओ करें सपने को साकार ....

--------------------------------------


                                डॉ॰ मनोज कुमार, मनोवैज्ञानिक

जनक्रांति विचार डेस्क 

ख्वाब की तरह ये जिंदगी!

कभी हंसाती है तो कभी रूलाती।

कभी मीठे सपने में ले जाकर,

भविष्य के ताने-बाने बुनती है।

आने वाले पल के इंतजार में!

आज का यह क्षण बीत जाता है।

बस देखते जाओ और जीते जाओ!

महसूस कर जीने का नाम है जिंदगी ।

हर कोशिश एक इतिहास लिखती है!

किताबों के पन्ने खूश्बूओं सी महकती है।

अक्षरों से हकीकत की दरख्वाश्त आयी है!

समझना है जिंदगी को एक अवसर के रूप में ।

आओ सच करें अपने सपने को !

करें परिस्थितियों को स्वीकार हम ।।

Published by Jankranti.....

Comments