यास चक्रवाती तूफान की ताकत, कभी ना गिरनेवाला पेड़ तार का वो भी शुम्भा-बखरी पथ पर हुआ धराशायी
यास चक्रवाती तूफान की ताकत, कभी ना गिरनेवाला पेड़ तार का वो भी शुम्भा-बखरी पथ पर हुआ धराशायी
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट
सड़क के बीचोबीच गिरा पड़ा तार का पेड़
खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 म ई,2021)। खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड में यास तुफान की ताकत का असर देखने को मिला कभी ना गिरनेवाला तार का पेड़ भी गिरा,शुम्भा बखरी पथ हुई घटना । हुआ पथ जाम । बताते हैं कि वैसे तो यास तुफान ने बालासोर से अपने सफर की शुरुआत की और बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर गया । लेकिन पुरे दो दिन उसने खगड़िया जिला सहित अलौली प्रखंड की साँस में दम कर रख दी थी, हवा का बहाव इतना ज्यादा था की उसका अंदाजा लोग अलौली प्रखंड के बखरी शुम्भा पथ के इस नजारे को देख कर लगा सकते हैं,कभी ना गिरने वाला तार का पेड़ सड़क के बीचों बीच औंधे मुँह गिरा पड़ा है । यह दृश्य चुकी असामान्य था, इसीलिए लोगों में देखने की कौतुहल भी जगी थी। देखने के लिए लोग तमाशबीन की तरह दूर से ही देखकर आहें भर रहे थे ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ खगड़िया अनील कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments